menu-icon
India Daily

Kesari 2 Release Date Out: इस दिन रिलीज होगी 'केसरी चैप्टर 2', हवलदार ईशर सिंह के किरदार में नजर आएंगे अक्षय कुमार

'केसरी चैप्टर 2' रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में दर्शकों के लिए गुड न्यूज सामने आई है. क्योंकि अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की आज रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है. पहले यह फिल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली थी. इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा किया गया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kesari 2 Release Date Out
Courtesy: social media

Kesari 2 Release Date Out: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे भारत के टॉप बैरिस्टर सी शंकरन नायर के जीवन पर आधारित फिल्म में अभिनय कर रहे हैं, इसे एक नई रिलीज डेट मिल गई है, और फिल्म का नाम केसरी चैप्टर 2-द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग रखा गया है. पहले यह फिल्म 14 मार्च, 2025 को रिलीज होने वाली थी. धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित, यह फिल्म अब 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी. सी शंकरन नायर ने जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.

इस दिन रिलीज होगी 'केसरी चैप्टर 2'

इंस्टाग्राम हैंडल पर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शेयर किया, "अक्षय कुमार - आर माधवन - अनन्या पांडे: 'केसरी चैप्टर 2' का टाइटल है... नई रिलीज की तारीख तय हो गई है... केसरीचैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग अक्षय कुमार, आरमाधवन और अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म का शीर्षक है. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में आएगी."

हवलदार ईशर सिंह के किरदार में नजर आएंगे अक्षय कुमार

फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है. इसमें अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे हैं. 18 अक्टूबर को, धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अनाम परियोजना की रिलीज की तारीख की घोषणा की. घोषणा के साथ कैप्शन में लिखा है, "एक अनकही कहानी, एक अनसुना सच (एक अनकही कहानी, एक अनसुना सच)...अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे अभिनीत - यह अनाम फिल्म 14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है."

फैंस कर रहे फिल्म देखने का इंतजार

अपकमिंग परियोजना रघु पलाट और पुष्पा पलाट द्वारा लिखित पुस्तक द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है. रघु पलाट सी. शंकरन नायर के परपोते हैं. साल 2021 में, करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर इस खबर की घोषणा की और लिखा, "एक ऐतिहासिक व्यक्ति सी. शंकरन नायर की अनकही कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए बेहद उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं."

फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी करेंगे. हालांकि उस समय कलाकारों का विवरण सामने नहीं आया था. धर्मा प्रोडक्शंस का एक नोट भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया. इसमें लिखा था, "यह फिल्म उस प्रसिद्ध अदालती लड़ाई को उजागर करती है जो शंकरन नायर ने जलियांवाला बाग नरसंहार की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ी थी. शंकरन नायर की बहादुरी ने पूरे देश में स्वतंत्रता संग्राम को प्रज्वलित किया और यह सच्चाई के लिए लड़ने की शक्ति का एक प्रमाण है." अनजान लोगों के लिए, सी शंकरन नायर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायसराय की कार्यकारी परिषद के सदस्य थे.