नई दिल्ली: इस साल दो फिल्मों को लेकर काफी विवाद छिड़ा है. इन फिल्मों के रिलीज के पहले सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं भी हुई है. अब आप समझ ही गए होंगे कि हम किन दो फिल्मों की बात कर रहे हैं. पहली ‘गदर-2’ और दूसरी ‘ओएमजी 2’ है. आज हम अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'ओएमजी 2’ की बात करेंगे जो कि काफी चर्चा में रही है. इतने विवादों के बाद फिल्म को रिलीज किया गया और यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. अगर फिल्म के ओपनिंग की बात करें तो इसने कुछ खास कमाल नहीं किया लेकिन बाद में वीकेंड पर अपनी रफ्तार पकड़ ली. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आई थी. ‘ओएमजी 2’ के रिलीज के तीसरे दिन भी यह शानदार कलेक्शन कर रही हैं तो चलिए जानते हैं कि इसने कितना कारोबार किया-
Day Wise #BoxOffice Collection of #OMG2
— Rajat R Lunkad (@rajatlunkad) August 14, 2023
👉🏼𝗗𝗮𝘆 𝟭: ₹𝟭𝟬.𝟮𝟲 𝗖𝗿
👉🏼𝗗𝗮𝘆 𝟮: ₹𝟭𝟱.𝟯𝟬 𝗖𝗿
👉🏼𝗗𝗮𝘆 𝟯: ₹𝟭𝟳.𝟱𝟱 𝗖𝗿
𝗡𝗕𝗢𝗖: ₹ 𝟰𝟯.𝟭𝟭 𝗖𝗿#AkshayKumar | #PankajTripathi | #YamiGautam pic.twitter.com/Kkpr3x3C1K
‘ओएमजी 2’ फिल्म की कहानी
दरअसल, ‘ओएमजी 2’ की बात करें तो यह फिल्म हमें सामाजिक संदेश देती है, जो कि आज के युवा पीढ़ी और उनके माता-पिता के लिए बेहद जरूरी है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अक्षय कुमार और यामी गौतम लीड रोल में नजर आ रही हैं. अक्षय कुमार ने भगवान शिव के दूत का रोल अदा किया है और उनके इस अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म की स्टोरी से दर्शक काफी कनेक्ट कर पा रहे हैं और वह इसे पसंद भी कर रहे है. फिल्म की कहानी ऐसे मुद्दे पर आधारित है जिस पर आजकल जल्दी लोग बात करना नहीं चाहते हैं. अब इन सब के बीच मेकर्स ने दर्शकों का दिल जीता और अच्छी कमाई भी कर रही हैं.
#OMG2 scores a VERY GOOD opening weekend, and in fact faces capacity issues on Sunday. Still, manages growth to the maximum.
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) August 14, 2023
Friday - 10.26 cr
Saturday - 15.30 cr.
Sunday - 17.55 cr
Total so far - 43.11 cr
The film will score HEAVILY today and will in fact SURPRISE the trade.… pic.twitter.com/TgPlSfkSNL
फिल्म की कुल कमाई