menu-icon
India Daily

मैं मौसी बन गई! दीपिका-रणवीर की बेटी के लिए राखी सावंत ने की शॉपिंग, दुबई से खरीद डाले खिलौने

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 8 सितंबर को मां बन गई हैं.जैसे ही ये खुशखबरी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के फैंस को मिली वो खुशी से झूम उठे.अब इस बीच राखी सावंत ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए दीपिका और रणवीर की बेटी के लिए खिलौने खरीदे हैं. राखी सावंत का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह खिलौने की शॉपिंग करती दिख रही हैं.

auth-image
India Daily Live
DEEPIKA
Courtesy: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 8 सितंबर को मां बन गई हैं. अभिनेत्री ने बेटी को जन्म दिया है और इस बात की जानकारी खुद कपल ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी है. जैसे ही ये खुशखबरी सामने आई, वैसे ही फैंस में खुशियों की लहर गूंज गई. सोशल मीडिया पर कपल को हर कोई बधाईयां दे रहा है. अब इस बीच राखी सावंत ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए दीपिका और रणवीर की बेटी के लिए खिलौने खरीदे हैं.

राखी सावंत का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह खिलौने की शॉपिंग करती दिख रही हैं. इस वीडियो में Rakhi Sawant रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को फ्लाइंग किस देती हैं और कहती हैं, 'मैं मासी (मौसी) बन गई. दीपिका याद है, हमने साथ में डांस क्लास किया है. साथ में करियर स्टार्ट किया. आप बड़ी स्टार, बीवी और अब तो मां बन गईं.'

राखी सावंत ने दीपिका की बेटी के लिए खरीदे खिलौने

इसके बाद राखी सावंत ने एक गुड़िया भी खरीदी और दीपिका पादुकोण से बोलीं, 'मैं आपकी बेटी के लिए ये डॉल ले रही हूं.' इसके बाद राखी ने काफी सारे गिफ्ट्स खरीदे और हर किसी से पूछा कि ये कैसा है.'

इस वीडियो को देख यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जबरन के रिश्ते, बड़े ही सस्ते.' दूसरे ने कमेंट किया, 'राखी को ऐसी हरकतों के लिए कोई मात नहीं दे सकता, उर्फी भी नहीं.'

गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर इस जोड़े को बच्ची का आशीर्वाद मिला है. कपल ने गणेश चतुर्थी से पहले मुंबई के प्रतिष्ठित सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश से आशीर्वाद लिया और उनके दर्शन किए. 'जवान' स्टार की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें वह हरे रंग की साड़ी पहने और बेबी बंप के साथ नजर आईं.