नई दिल्ली: आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' तो सबने देखी होगी. फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. इस फिल्म में लाइब्रेरियन दुबे का रोल अदा करने वाले एक्टर अखिल मिश्रा का निधन हो गया है. 58 साल की उम्र में अभिनेता ने सबको अलविदा कह दिया है.
अखिल के जाने से बॉलीवुड को एक बड़ा झटका लगा है. बताया जा रहा हैं कि अभिनेता की गिरने के कारण मृत्यु हो गई है. एक्टर की मौत का अभी खुलासा नहीं हुआ है क्योंकि कुछ का कहना हैं कि उनकी किचन में गिरने से मौत हुई है तो वहीं कुछ का कहना हैं कि बिल्डिंग से गिरने के कारण मौत हुई है. अभिनेता की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ऐसा बताया जा रहा हैं कि अभिनेता की गिरने से मृत्यु हुई उस दौरान उनकी पत्नी घर पर नहीं थी. हालांकि, अभी अखिल की मृत्यु के बारे में साफ कुछ भी नहीं पता चला है. अब पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर अभिनेता की किस कारण मृत्यु हुई है.
वहीं अखिल मिश्रा की पत्नी सुजैन बर्नर्ट जो कि पति की मृत्यु के बाद पूरी तरह से टूट गई है. सुजैन बर्नर्ट ने कहा कि वह पूरी तरह से टूट गई है उनके पति उनको छोड़कर चले गए. वह अकेली पड़ गई हैं.
आपको बता दें कि अखिल मिश्रा ने दो शादी की थी. पहली शादी 1983 को की थी लेकिन कुछ वजहों से दोनों के बीच दूरियां आ गई. इसके बाद अखिल मिश्रा ने साल 2009 में सुजैन बर्नर्ट से शादी की. दोनों की जोड़ी लोगों को काफी पसंद थी.
आपको बता दें कि सुजैन बर्नर्ट ने '3 इडियट्स' के अलावा, 'भोपाल ए प्रेयर फॉर रेन', 'मेरे दोस्त पिक्चर अभी बाकी है', 'करीब', ‘हमारी शादी’, 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी', 'रेडियो', ‘डॉन’ जैसी फिल्मों में काम किया है. हालांकि, इन्हें 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन दुबे की भूमिका निभाने से असली फेम मिला.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!