menu-icon
India Daily
share--v1

15 साल के लड़के ने मेरे परिवार के सामने मुझसे चिल्लाकर पूछा 'What’s your body count?': उर्फी जावेद

उर्फी ने लिखा, 'कल मेरे और मेरे परिवार के साथ बेहद परेशान करने वाली घटना घटी, मैं फोटो खिंचा रही थी तभी कुछ लड़के वहां से गुजरे एक लड़के ने मुझसे सबके सामने चिल्लाकर पूछा  ‘Whats your body count'. उस लड़के की उम्र मुश्किल से 15 साल होगी.'

auth-image
India Daily Live
urfi
Courtesy: instagram

Entertainment News: अपने पहनावे की वजह से अक्सर सुर्खियां बंटोरने वाली उर्फी जावेद ने दावा किया है कि एक 15 साल के लड़के ने मुंबई में हाल ही में उनका उत्पीड़न किया था. उर्फी ने इस परेशान करने वाली घटना की जिक्र अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में किया है. उर्फी ने कहा कि एक 15 साल के लड़के ने सार्वजनिक रूप से उनसे कहा, 'What’s your body count?' एक्ट्रेस ने कहा कि यह घटना उस वक्त घटी जब वह अपने परिवार के सामने फोटो खिंचा रही थीं. 

उर्फी ने बताई आप बीती

उर्फी ने लिखा, 'कल मेरे और मेरे परिवार के साथ बेहद परेशान करने वाली घटना घटी, मैं फोटो खिंचा रही थी तभी कुछ लड़के वहां से गुजरे एक लड़के ने मुझसे सबके सामने चिल्लाकर पूछा  ‘Whats your body count'. उस लड़के की उम्र मुश्किल से 15 साल होगी. उसने मेरी मां और मेरे परिवार के सामने ऐसा किया.' बता दें कि व्हॉट्स योर बॉडी काउंट का मतलब होता है कि कोई व्यक्ति कितने लोगों के साथ सोया है.

उर्फी के साथ पहली बार नहीं हुआ ऐसा

यह पहली बार नहीं है जब उर्फी को इस तहत के हालात का सामना करना पड़ा है. दिसंबर 2022 में उर्फी को रेप और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था.

आरोपी की पहचान नवीन गिरि के रूप में हुई थी. आरोपी पर भारतीय दंड संहिता और आईटी अधिनियम की धारा 354 (A) (यौन उत्पीड़न), 354 (D) (पीछा करना), 509, 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!