लोकसभा चुनाव के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पक्ष-विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. बिहार के पाटलिपुत्र में प्रधानमंत्री मोदी के मुजरा वाले बयान पर आरजेडी नेता मनोज झा जमकर बरसे. झा ने कहा कि वह पहले प्रधानमंत्री से असमत होते थे लेकिन अब उन्हें उनकी चिंता होने लगी है. भैंस, मंगलसूत्र, मछली, मटन और अब मुजरा... आखिर कौन सी फिल्में देख-देखकर प्रधानमंत्री के डायलॉग लिखे जा रहे हैं?
'पूरी दुनिया में ये क्या मैसेज जा रहा है'
एक मीडियाकर्मी से बातचीत के दौरान झा ने कहा कि प्रधानमंत्री पर निराशा हावी हो गई है इस वजह से वह नल उखाड़ लेंगे, बिजली काट देंगे, मंगलसूत्र छीन लेंगे और भैंस खोलकर ले जाएंगे जैसी अंट-शंट बातें बोल रहे हैं. झा ने कहा, 'दुनिया में क्या सोचा जा रहा होगा कि मेरे देश के प्रधानमंत्री की राजनीतिक जुबान कैसी है.'
#WATCH पटना: राजद नेता मनोज झा ने कहा, "मैं पहले प्रधानमंत्री से असहमत होता था... अब मुझे प्रधानमंत्री की चिंता हो रही है। वे मेरे देश के प्रधानमंत्री हैं, दुनिया में क्या सोचा जा रहा होगा कि मेरे देश के प्रधानमंत्री की राजनीतिक जुबान कैसी है... कौन सी फिल्में देख देख कर ये… https://t.co/0HXqL2eEQ9 pic.twitter.com/h6IPKPMboa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
पीएम मोदी को बेहतर इलाज की जरूरत
मनोझ झा ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि मैं दैवीय रास्ते से आया हूं, मेरा बायोलॉजिकल जन्म नहीं हुआ है. अगर कोई भी इंसान ऐसी बातें करे तो मैं कहूंगा कि उसे इलाज की जरूरत है.
#WATCH पाटलिपुत्र, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मोदी के लिए संविधान सर्वोपरि है। मोदी के लिए बाबा साहब अंबेडकर की भावना सर्वोपरि है। INDI गठबंधन को अपने वोटबैंक की गुलामी करनी है तो करें। उनको वहां जाकर मुजरा करना है तो भी करें। मैं SC, ST OBC के आरक्षण के साथ डटकर… pic.twitter.com/aWewxbqQh4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
देश के लोकतंत्र को तार-तार कर दिया
आरजेडी सांसद ने कहा कि बिहार में पांच चरणों के चुनाव के बाद बदलाव की बयार बह रही है. पीएम मोदी असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए टोटी, लोटा, भैंस, बिजली काटने, मंगलसूत्र छीनने की बात कर रहे हैं. उन्हें एक बेहतर इलाज की जरूर है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को चुनाव में हार साफ दिखाई दे रही है इसलिए वह इस तरह की भाषा बोल रहा है जो जनता के मुद्दों और जनता के हितों से अलग है. मनोज झा ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने लोकतंत्र को तार-तार कर दिया है. उन्होंने जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया है उन्हें खुद नहीं पता कि इस लोकतंत्र को रिपेयर करने में कितना वक्त लगेगा.'