लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के हुगली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी के गुंडे आरोपियों को बचाने के लिए संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं के धमकी दे रहे हैं. पीएम ने कहा कि टीएमसी के शासन में पश्चिम बंगाल में हिंदू दूसरे दर्जे के नागरिक बन गए हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक मोदी है तब तक कोई भी सीएए को छेड़ नहीं सकता.
हर हाल में 400 पार पहुंचेगी एनडीए
पीएम ने कहा कि पहले तीन चरण के आधार पर मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि एनडीए 400 के पार पहुंचेगी. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि टीएमसी द्वारा भर्ती माफिया बंगाल में युवाओं का भविष्य खराब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि टीएमसी के गुंडे आरोपियों को बचाने के लिए संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं को धमकी दे रहे हैं.
पीएम को मिला बेशकीमती नजराना
मदर्स डे के अवसर पर पश्चिम बंगाल की जनता ने पीएम मोदी को एक बेशकीमती तोहफे से नवाजा. इस दौरान हुगली की जनता ने पीएम को उनकी दिवंगत मां हीराबेन पटेल का चित्र उपहार में दिया.
#WATCH | On the occasion of Mother's Day, Prime Minister Narendra Modi was gifted a portrait of his mother Late Heeraben Patel during his public rally in Hooghly, West Bengal. pic.twitter.com/4h6ctu6dj9
— ANI (@ANI) May 12, 2024
कभी बंगाल में वैज्ञानिक शोध हुआ करते थे
पीएम ने कहा कि एक समय था जब बंगाल में शोध हुआ करते थे लेकिन आज टीएमसी के शासन में आज राज्य में कई जगहों पर बम बनाने का घरेलू उद्योग चल रहा है. एक समय था जब बंगाल में घुसपैठियों का विरोध होता था लेकिन आज ममता सरकार में घुसपैठिए संरक्षण पा रहे हैं और फलफूल रहे हैं.
इस देश के लोग ही मेरा परिवार हैं
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का वारिस कौन है? आप लोग और इस देश के वासी ही मेरा परिवार हैं. मेरे पास आप लोगों के सिवा इस दुनिया में कुछ भी नहीं. एक परिवार के माता-पिता की तरह जो अपने बच्चे के लिए कुछ छोड़कर जाना चाहते हैं मैं भी इस परिवार के बच्चों के हाथों में विकसित भारत देना चाहता हूं. वहीं दूसरी तरफ टीएमसी और अन्य दल देश की जनता को लूट रहे हैं और अपने वारिसों के लिए बंगले और कोठियां बना रहे हैं.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!