नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले नए कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के फोन बजने लगे हैं. फिलहाल आधिकारिक रूप से कोई लिस्ट सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि कई सांसदों के घर की फोन की घंटी बज गई है. बीजेपी नेता पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह,नितिन गडकरी, जेडीएस नेता कुमारस्वामी, हम के नेता जीतन राम मांझी, आरएलडी नेता जयंत चौधरी, एलजेपी (आर) नेता चिराग पासवान को फोन पहुंच गए हैं.
जेडीयू के रामनाथ ठाकुर और अर्जुन राम मेघवाल को फोन गया है. टीडीपी सांसद डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी और किंजरापु राम मोहन नायडू को मंत्री बनने के लिए फोन आया है. दरअसल, नई सरकार में एनडीए के विभिन्न घटक दलों को मंत्रिपरिषद में शामिल करने के लिए बीजेपी और सहयोगी दलों के बीच विचार-विमर्श हुआ है. जिन्हें काल गया है उन्हें आज शपथ दिलाई जाएगी.
मोदी 11:30 बजे अपने आवास पर सभी सहयोगी दलों के नेताओं से और संभावित मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रविवार को होने वाले समारोह में मोदी के साथ तीन दर्जन अन्य सांसद भी शपथ ले सकते हैं. इसमें सहयोगी दलों की भी बड़ी हिस्सेदारी होगी. शपथ लेने वालों में युवा अधिक हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह से मुलाकात में मोदी ने इस पर चर्चा की थी.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि बड़े मंत्रालय बीजेपी के पास ही रहेंगे. गृह, वित्त, रक्षा और विदेश बीजेपी आपने पास रखेगी. सहयोगी दलों को पांच से आठ कैबिनेट मंत्री के पद मिल सकते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बसवराज बोम्मई, मनोहर लाल खट्टर भी नई सरकार में शामिल हो सकते हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजों की झलक मंत्रिमंडल के गठन में भी साफ तौर पर दिखाई देगी. बिहार समेत राज्यों की हिस्सेदारी बढ़ सकती है, कुछ की घट सकती है.