Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसबार चुनाव सात फेज में होगा, पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा. काउंटिंग 4 जून को होनी है. चुनाव से पहले सभी दल के स्टार प्रचारक मैदान में हैं. रैलियों को दौर जारी है. इस सिलसिले में गुरुवार को पीएम मोदी राजस्थान में चुनावी रैली करेंगे. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज राजस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे. राहुल अनूपगढ़ और फलोदी में मेगा रैली करेंगे.
LIVE UPDATES
- भारत के चुनाव आयोग ने शिरोमणि अकाली दल (SAD) को पार्टी की 'पंजाब बचाओ यात्रा' नामक राजनीतिक रैली में एक बच्चे की कथित भागीदारी के संबंध में नोटिस जारी किया है. ये रैली 6 अप्रैल को रायकोट में हुई थी.
- राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की नेता मीसा भारती ने कहा कि हम MSP की बात कर रहे हैं और पीएम मोदी तुष्टीकरण की बात करते हैं. मीसा भारती ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड पर कौन जवाब देगा? जानते हैं कितना बड़ा भ्रष्टाचार है? अगर देश ने हमें मौका दे दिया तो प्रधानमंत्री से लेकर बड़े-बड़े नेता जेल में होंगे.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज देश में मोदी की मजबूत सरकार है, इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है. भारत का तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा की गारंटी बन जाता है.
- भारतीय जनता पार्टी ने भदोही लोकसभा सीट से डॉ. विनोद कुमार बिंद को उम्मीदवार बनाया है.
- तेलुगु देशम पार्टी ने तेलंगाना में आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. टीडीपी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि फिलहाल पार्टी ने यह तय नहीं किया है कि राज्य में किसे समर्थन देना है. बता दें, पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में टीडीपी एनडीए का हिस्सा है.
- सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में प्रचार अभियान शुरू करने वाले हैं, जिसमें भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में तीन रैलियों को संबोधित करने और कई अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने की योजना है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी राजस्थान के करौली में भी रैली करेंगे. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज राजस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे.
- इस बार चुनाव लंबा है. सात फेज में लोकसभा के चुनाव होंगे. 4 जून को नई सरकार का ऐलान हो जाएगा.