Nitin Gadkari: लोकसभा चुनाव प्रचार में नेताओं के कई भाषण चर्चा में है. ऐसा ही एक चुनावी भाषण रोड़ और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितीन गडकरी का वायरल हो रहा है. चंद्रपुर में चुनाव प्रचार करने गए गडकरी ने वोटरों से अपील करते हुए कहा कि इतना शक्तिशाली शिलाजीत दीजिए कि विकास का काम मजबूत हो जाए.
चंद्रपुर में नितिन गडकरी ने कहा कि मैं जो कहूंगा वह करूंगा. सुधीर मुनगंटीवार जैसे कुशल सांसद को संसद में भेजें. उनके पीछे मोदीजी की ताकत, मेरी ताकत होगा. हम इतना शक्तिशाली शिलाजीत देंगे तो बस विकास का काम होगा. चंद्रपुर लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार के प्रचार के लिए आज (4 तारीख को) राजुरा में एक सार्वजनिक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मुख्य उपस्थिति रही.
राजुरा एक आदिवासी क्षेत्र है और तेलंगाना की सीमा से लगा हुआ है. सभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने मुनगंटीवार को जिताने की अपील की. नितिन गडकरी ने अलग अंदाज में भाषण दिया. उनके भाषण पर भीड़ में हंसी और तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी.
कांग्रेस चंद्रपुरप्रतिभा धानोरकर ने लोकसभा के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है. प्रतिभा धानोरकर दिवंगत कांग्रेस सांसद बालू धानोरकर की पत्नी हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली. बालू धानोरकर महाराष्ट्र से एकमात्र सांसद थे. मई 2023 में बालू धानोरकर का निधन हो गया. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने प्रतिभा धानोरकर को उम्मीदवार बनाया है.
नितिन गडकरी अपनी पारंपरिक सीट से मैदान में उतरे हैं. कांग्रेस पार्टी ने विकास ठाकरे को नितिन गडकरी के खिलाफ मैदान में उतारा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में नाना पटोले को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया था. हालांकि, नितिन गडकरी ने नाना पटोले को बुरी तरह हरा दिया था.