menu-icon
India Daily

'अमीरों की कठपुतली है BJP, ढह गई सरकार,' अखिलेश यादव ने अब क्या कर दिया जनता से नया वादा?

Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गिर गई है. अब कहीं पार्टी की पकड़ कमजोर पड़ने लगी है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी से जनता निराश हो चुकी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Akhilesh Yadav
Courtesy: SP/X

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. 1 जून को अंतिम चरण का चुनाव होने वाला है, जिसके लिए इंडिया गठबंधन के नेताओं ने जान झोंक दी है. अखिलेश यादव, अपनी चुनावी जनसभाओं में बार-बार कह रहे हैं कि 4 जून को नरेंद्र मोदी सरकार विदाई होने वाली है. अब उन्होंने जनता का सियासी मूड भी बता दिया है. अखिलेश यादव ने वादा किया है कि अगर इंडिया ब्लॉक की सरकार बनी तो वे देश में बड़ा बदलाव करेंगे और लाखों नौकरियां देंगे.

अखिलेश यादव ने X पर एक ट्वीट किया, 'BJP ने लाभार्थी बनाए. इंडिया गठबंधन दोगुना मुफ्त राशन देकर और महिलाओं और बेरोजगारों को 1-1 लाख रुपये और 30 लाख नौकरियां देकर एक अति लाभार्थी वर्ग बनाने जा रही है.'

अखिलेश यादव ने कहा, 'गरीबों-मजदूरों की इंडिया गठबंधन सरकार देश की दबी-कुचली, शोषित, वंचित और सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर आम जनता के लिए ऐसे बदलाव लाएगी, जिसका फायदा देश की 95% फीसदी आम जनता को मिलेगा.'

 

अखिलेश यादव ने दावा किया, 'लगातार झूठ बोलनेवाली भाजपा पर अब न तो जनता का विश्वास है, न ही भाजपा से जनता को कोई आस है. अमीरों की कठपुतली भाजपा सरकार ढह गई है.'

बीच चुनाव नया वादा कर गए अखिलेश यादव?
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का यह चुनावी वादा सोशल मीडिया पर छा गया है. उनके ट्वीट पर लोग कह रहे हैं न आपकी सरकार बनेगी, न आप वादा पूरा कर पाओगे. कुछ सोशल मीडिया यूजर हालांकि उनका समर्थन कर रहे हैं.  एक यूजर ने लिखा कि 4 जून का देश को बेसब्री से इंतजार है. अब तो जनता कहने लगी है कि आदरणीय अखिलेश हम सब को पुराने व अच्छे खुशहाली वाली दिन नायाब तोहफ़ा के रूप में लौटाने जा रहें हैं. 4 जून को दिन विशेष, आज रहे हैं अखिलेश. कुछ यूजर्स ने अखिलेश यादव की चुटकी ली है.

अखिलेश यादव पर क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सपा और इंडिया ब्लॉक पर हमलावर हैं. उन्होंने मिर्जापुर की चुनावी रैली में रविवार को कहा कि सपा और कांग्रेस आपको पीछे रखना चाहती है. कानून व्यवस्था और समाजवादी पार्टी का छत्तीस का आंकड़ा है. जो आतंकी पकड़े जाते थे, उनको भी ये सपा वाले छोड़ देते थे. जो पुलिस अफसर इसमें आनाकानी करता था, सपा सरकार उसे सस्पेंड कर देती थी. उन्होंने कहा है कि एनडीए सरकार, प्रचंड बहुमत से सत्ता में तीसरी बार वापसी कर रही है.