लोकसभा चुनाव के नेतीजे आ गए हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 78 मुसलमान उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें से 11 मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं. क्रिकेटर यूसुफ पठान ने सियासत की पिच पर भी शानदार बैटिंग की है. बरहामपुर से टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़कर युसूफ ने कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी को बड़ी शिकस्त दी है. हैदराबाद से एक बार फिर असदुद्दीन ओवैसी जीते हैं. ओवैसी ने तीन लाख से ज़्यादा वोटों के अंतर से भारतीय जनता पार्टी की माधवी लता कोम्पेला को हराया है.
देश के सबसे राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो गाजीपुर सीट से सपा के अफजाल अंसाली को जीत मिली है. उन्होंने बीजेपी के पारस नाथ को शिकस्त दी है. सहारनपुर से कांग्रेस के इमरान मसूद ने बीजेपी के राघव लखनपाल को 64 हज़ार से ज़्यादा वोटों से हराया है. कैराना से सपा के इकरा चौधरी ने बीजेपी के प्रदीप कुमार को हराया. रामपुर से सपा के मोहिबुल्लाह को जीत मिली है.
बिहार की बात करें तो कटिहार सीट से कांग्रेस के तारिक अनवर जेडीयू ने तकरीबन 50 हज़ार वोटों से बीजेपी के जेडीयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी को हरा दिया है. किशनगंज सीट से कांग्रेस के मोहम्मद जावेद जीते हैं. केरल से मलप्पुरम से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के मोहम्मद बशीर ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वी.वासिफ को तीन लाख से ज़्यादा वोटों के अंतर से हराया है.