menu-icon
India Daily

अडाणी को बर्बाद करने चली थी अब खुद का ही हो गया बोरिया बिस्तर पैक, आखिर क्यों बंद हो गई अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग?

अमेरिकी इन्वेस्टमेंट रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपने क्लोजर की घोषणा कर दी है. फर्म के संस्थापक नैथन एंडरसन ने 15 जनवरी को इसे बंद करने का ऐलान किया. दुनिया भर में यह फर्म अपने आक्रामक शॉर्ट-सेलिंग रणनीति और बड़ी-बड़ी कंपनियों के खिलाफ जांच रिपोर्ट्स के लिए जानी जाती थी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Why American research firm Hindenburg shut down that accused Adani group

अमेरिकी इन्वेस्टमेंट रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपने क्लोजर की घोषणा कर दी है. फर्म के संस्थापक नैथन एंडरसन ने 15 जनवरी को इसे बंद करने का ऐलान किया. दुनिया भर में यह फर्म अपने आक्रामक शॉर्ट-सेलिंग रणनीति और बड़ी-बड़ी कंपनियों के खिलाफ जांच रिपोर्ट्स के लिए जानी जाती थी.

हिंडनबर्ग और अडाणी विवाद

हिंडनबर्ग ने जनवरी 2023 में भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी और उनके व्यापारिक साम्राज्य पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी. इस रिपोर्ट ने अडाणी ग्रुप की बाज़ार कीमतों में करीब 150 बिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज कराई.

हालांकि अडाणी ग्रुप ने हिंडनबर्ग के सभी आरोपों को खारिज किया और अपनी निर्दोषता का दावा किया. प्रारंभिक झटके के बावजूद, अडाणी ग्रुप धीरे-धीरे अपने नुकसान से उबरने में कामयाब रहा.

हिंडनबर्ग क्यों हो गई बंद
नैथन एंडरसन के मुताबिक, हिंडनबर्ग को बंद करने का निर्णय पहले से ही लिया गया था. उन्होंने इसे "योजनाबद्ध निष्कर्ष" बताते हुए कहा कि उनकी टीम ने अपने सभी जांच प्रोजेक्ट पूरे कर लिए हैं.

एंडरसन ने एक निजी बयान में कहा, "हमने पहले ही तय कर लिया था कि अपने विचारशील प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के बाद फर्म को बंद कर देंगे. हमारा आखिरी मामला भी पूरा हो चुका है, और अब यह समय आ गया है."

शुरुआती संघर्ष और बड़ी उपलब्धियां
एंडरसन ने फर्म को बिना पारंपरिक वित्तीय संसाधनों और अनुभव के शुरू किया था. शुरुआती दिनों में उन्हें कानूनी और वित्तीय चुनौतियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि जब फर्म शुरू हुई, तब वह आर्थिक तंगी झेल रहे थे और उनके परिवार पर संकट के बादल थे.

उनकी टीम ने अब तक करीब 100 प्रभावशाली व्यक्तियों के खिलाफ सिविल और क्रिमिनल मामले दर्ज कराने में मदद की है. इसमें अरबपतियों और ओलिगार्क्स भी शामिल हैं. एंडरसन ने अपनी सफलता को लेकर कहा, "हमने कई साम्राज्यों को हिलाया."

टीम और उनकी अनूठी रणनीति
हिंडनबर्ग की टीम सिर्फ 11 लोगों की थी, जो पारंपरिक वित्तीय पृष्ठभूमि से नहीं थे. एंडरसन ने उन्हें "बिना अहंकार वाले, लेकिन सबसे शानदार पेशेवर" कहा. उनके अनुसार, टीम ने विश्व स्तरीय जांच रिपोर्ट तैयार कीं, जो बड़ी कंपनियों और प्रभावशाली व्यक्तियों की अनियमितताओं को उजागर करने में सफल रहीं.

काम-काज बंद करने का उद्देश्य
एंडरसन ने फर्म को बंद करने के पीछे व्यक्तिगत कारण बताए. उन्होंने स्वीकार किया कि इस क्षेत्र में काम करना बेहद चुनौतीपूर्ण और तनावपूर्ण है, जिसने उनकी वर्क-लाइफ बैलेंस को प्रभावित किया.

इसके अलावा, एंडरसन ने आने वाले छह महीनों में हिंडनबर्ग की जांच प्रक्रिया को सार्वजनिक रूप से साझा करने की योजना बनाई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह जानकारी भविष्य के शोधकर्ताओं को प्रेरित करेगी.

समर्थकों को दिया धन्यवाद
हिंडनबर्ग के सभी सदस्य अब स्वतंत्र प्रोजेक्ट्स और नए शोध संगठनों की शुरुआत करने जा रहे हैं. एंडरसन ने अपनी टीम और समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "आपकी शुभकामनाओं और प्रोत्साहन ने हमें यह रास्ता जारी रखने की शक्ति दी. मैं हमेशा आभारी रहूंगा."