Gold Buying on Dhanteras 2024: आज 29 अक्टूबर 2024 को देशभर में धनतेरस का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस दिन लोग सोना चांदी के गहने खरीदते हैं. सोने के गहने 16, 18 और 22 कैरेट के मिलते हैं. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपको 99.5% शुद्धता गारंटी वाला सोना मिले तो आपके पास एक और ऑप्शन भी मौजूद है. इन्वेस्टर्स गोल्ड ETF में इन्वेस्ट करके 99.5% शुद्धता की गारंटी वाला सोना मिल सकता है.
यह म्युचुअल फंड का ही एक ऑप्शन है. BSI और NSI के माध्यम से इसको खरीदा और बेचा जा सकती है. इस ऑप्शन में आपको फिजिकल गोल्ड नहीं मिलता इन्वेस्टर जब चाहे इसे निकाल सकता है. उन्हें उस समय के सोने का भाव ही मिलता है जो भाव उस समय चल रहा होता है. फिजिकल गोल्ड की तुलना में या ऑप्शन कई गुना बेहतर साबित होता है.
सोने के इस ऑप्शन में इन्वेस्ट करने पर सोने की 99.5% शुद्धता की गारंटी दी जाती है, जो एक हाई क्वालिटी वाला सोना है. गोल्ड ETF में शेयर बाजार में डायरेक्ट इन्वेस्ट की तुलना में उतार-चढ़ाव काम होता है.
फिजिकल गोल्ड खरीदने पर इन्वेस्टर्स को मेकिंग चार्ज देने पड़ते हैं लेकिन गोल्ड ETF में मेकिंग चार्ज नहीं देना पड़ता. मेकिंग चार्ज की वजह से फिजिकल गोल्ड और भी ज्यादा महंगा हो जाता है.
गोल्ड ETF में इन्वेस्ट करने पर पोर्टफोलियो मैनेज करने के लिए 1% का मेकिंग चार्ज और लगभग 1% का ब्रोकरेज देना पड़ता है.
यह फिजिकल गोल्ड नहीं होता इसलिए इसको खोने का भी डर नहीं रहता है. शेयर के जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स गोल्ड को डिमैट अकाउंट में रखा जाता है.
इसे खरीदने का प्रोसेस भी बेहद आसान है इसे यूनिट्स में खरीदा और बेचा जाता है. इन्वेस्टर्स चाहे तो गोल्ड ETF में एक यूनिट यानी केवल एक ग्राम सोना भी खरीद सकता है. गोल्ड ETF को फिजिकल गोल्ड के जैसे ही लोन लेने के लिए सिक्योरिटी के तौर पर रखा जाता है
गोल्ड ETF में इन्वेस्ट करने के लिए आपको सबसे पहले अपना डीमैट खाता खोलना होगा. इसके बाद NSI से आप गलत गुलद ETF की यूनिट खरीद सकते हैं.