Volkswagen Cars Discount: देश भर में Volkswagen डीलरशिप पर कई डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं. Virtus मिडसाइज सेडान, Taigun मिडसाइज SUV और Tiguan SUV पर कमाल के ऑफर्स दिए जा रहे हैं. अगर आप इनमें से कोई गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको इन पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में बता रहे हैं. इनके गाड़ियों के साथ 1.50 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं.
Volkswagen Taigun SUV: इस कार पर 2.40 लाख रुपये तक का बेनिफिट मिलेगा. MY2023 मॉडल पर 4 साल के सर्विस पैकेज (90,000 रुपये) के साथ 75,000 रुपये का डिस्काउंट और 75,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. वहीं, MY2024 मॉडल पर 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. Taigun एक ही वेरिएंट में आती है जिसमें 190hp, 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 7 स्पीड ड्यबस-क्लच ऑटोमैटिक और VW के 4मोशन सिस्टम शामिल है.
Volkswagen Taigun: इस गाड़ी के साथ 1.50 लाख रुपये तक का बेनिफिट दिया जा रहा है. इसके साथ 90,000 रपये का कैश डिस्काउंट, 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपये तक के कॉरपोरेट और लॉयल्टी बोनस दिए जा रहे हैं. यह बेनिफिट्स MY2023 और MY2024 कार मॉडल्स पर मौजूद हैं. इसमें GT Edge Trail स्पेशल एडिशन भी शामिल हैं. इसमें दो इंजन आते हैं जिसमें 115hp, 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 150hp, 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिए गए हैं.
Volkswagen Virtus: इस गाड़ी के साथ 1.40 लाख रुपये तक का बेनिफिट दिया जा रहा है. इसके साथ 90,000 रपये का कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपये तक के कॉरपोरेट और लॉयल्टी बोनस दिए जा रहे हैं. यह बेनिफिट्स MY2023 और MY2024 कार मॉडल्स पर मौजूद हैं. इसमें दो इंजन आते हैं.