Best Selling EV In India: JSW MG Motor India ने अक्टूबर में 3,116 यूनिट MG Windsor EV बेचे जाने की घोषणा की है. कंपनी का दावा है कि MG Windsor EV की बिक्री इस महीने में सभी पैसेंजर इलेक्ट्रिक कारों में सबसे ज्यादा रही. ये कार तीन वेरिएंट में उपलब्ध हैं जिनमें एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस शामिल हैं. इनकी एक्स-शोरूम कीमतों की बात करें तो एक्साइट की कीमत 13.50 लाख रुपये है. वहीं, एक्सक्लूसिव की कीमत 14.50 लाख रुपये है. इसके अलावा एसेंस की कीमत 15.50 लाख रुपये है.
यह एक क्रॉसओवर यूटिलिटी वाहन (CUV) है, जिसमें परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर और 38kWh की लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी दी गई है, जो IP67 रेटिंग के साथ आती है. मोटर 136PS की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करती है. एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर इसका ARAI-सर्टिफाइड रेंज 332 किलोमीटर है. गाड़ी में चार ड्राइविंग मोड्स हैं जिनमें इको+, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं.
MG Windsor EV में कई आधुनिक फीचर्स हैं, जैसे कि सामने का लोगो इल्यूमिनेटेड, LED लाइट्स, फ्लश डोर हैंडल्स, 18 इंच के अलॉय व्हील्स, एरो-लाउंज सीट्स, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, 15.6-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जिसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले है, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, PM 2.5 फ़िल्टर, पावर्ड टेलगेट, और पैनोरमिक सनरूफ. पीछे की सीट 60:40 स्प्लिट के साथ 135-डिग्री के टिल्ट एंगल पर एडजस्ट हो सकती है.
Windsor EV में iSmart कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी दी है, जिसमें 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स शामिल हैं. इसके साथ एक डिजिटल ब्लूटूथ की है, जिससे कार के अलग-अलग ऑपरेशन किए जा सकते हैं और 36 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. Windsor EV में MG-जियो इनोवेटिव कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म की सुविधा भी हैं.
कंपनी के बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) प्रोग्राम के तहत इस CUV को 9.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है और प्रति किलोमीटर 3.5 रुपये की बैटरी रेंटल का ऑप्शन भी है.
इसके अलावा, JSW MG Motor India एक साल के लिए पब्लिक चार्जर्स पर फ्री चार्जिंग भी दे रही है, जिसे MG के eHUB ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है. Windsor EV का 3-60 अश्योर्ड बायबैक प्लान भी है, जिसमें कंपनी तीन साल या 45,000 किलोमीटर के बाद कार की 60% वैल्यू सुनिश्चित करती है.