menu-icon
India Daily

Mahindra SUV Sales: अक्टूबर में महिंद्रा ने किया चमत्कार, बनाया सबसे ज्यादा बिक्री का रिकॉर्ड

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने कमाल करते हुए घरेलू बाजार में 54,504 एसयूवी की बिक्री की है. ये जो 25 फीसदी बढ़ोतरी है. यह कुल मिलाकर निर्यात सहित 55,571 एसयूवी बेचने का रिकॉर्ड है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Mahindra SUV Sales
Courtesy: Pinteres

Mahindra SUV Sales:  पिछले महीने अक्टूबर में  महिंद्रा  ने कमाल ही कर दिया है. लोगों ने इसे इतना पसंद किया आपना प्यार दिया कि उसने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आंकड़े के अनुसार पिछले महीने महिंद्रा एसयूवी ने रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की. ये जानकारी कंपनी के द्वारा साझा किया गया है.  प्रमुख घरेलू ऑटोमोबाइल निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि अक्टूबर महीने में उसकी कुल ऑटो बिक्री 96,648 वाहन रही.

जिसमें निर्यात भी शामिल है. यह साल-दर-साल 20 प्रतिशत की वृद्धि है. यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) सेगमेंट में, ऑटोमेकर ने घरेलू बाजार में 54,504 वाहन बेचे, जो 25 प्रतिशत की वृद्धि है और कुल मिलाकर, निर्यात सहित 55,571 वाहन बेचे.

कंपनी की असली दिवाली

कंपनी ने अपने डाटा को शेयर करते हुए जानकारी दी कि वाणिज्यिक वाहनों की बात करें तो इनकी घरेलू बिक्री 28,812 हुई. एमएंडएम लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष वीजय नाकरा ने कहा, 'अक्टूबर में 54,504 एसयूवी वाहनों की बिक्री के साथ हम अब तक की सबसे अधिक बिक्री से उत्साहित हैं, जो 25 प्रतिशत की वृद्धि है. 96,648 वाहनों की अब तक की सबसे अधिक बिक्री है, जो 20 प्रतिशत की वृद्धि है.'
कंपनी ने कहा कि तिपहिया वाहनों सहित वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र में बिक्री पिछले साल की समान तिमाही के 9,402 इकाई से पांच प्रतिशत बढ़कर 9,826 इकाई हो गई.

थार रॉक्स को पहले 60 मिनट में 1.7 लाख बुकिंग

उन्होंने कहा, 'इस महीने की शुरुआत शानदार रही, जब थार रॉक्स को पहले 60 मिनट में 1.7 लाख बुकिंग मिल गईं और त्योहारी सीजन के दौरान एसयूवी पोर्टफोलियो में सकारात्मक गति जारी रही.' सितंबर में, ऑटोमेकर ने कहा कि उसकी कुल ऑटो बिक्री 87,839 वाहनों की रही, जिसमें निर्यात भी शामिल है, जो कि 16 प्रतिशत की वृद्धि (साल-दर-साल) है. सितंबर में अगर आप चलेंगे तो ऑटोमेकर ने 3,027 वाहनों का निर्यात किया. यह पिछले साल की तुलना के मुताबिक 2,419 वाहनों से 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.