menu-icon
India Daily

10 लाख से भी कम है बजट, ये नई कारें कैसी रहेंगी आपके लिए? देखेंगे तो दिल आ जाएगा

अगर आप भी नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं और आपका बजट 10 लाख से कम है. तो हम लेकर आए हैं आपके लिए अच्छे और सस्ते कारों की दमदार लिस्ट.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Cars Under 10 Lakh Rs
Courtesy: Pinteres

Cars Under 10 Lakh Rs: अगर आप भी 10 लाख से भी कम दाम में कोई कार खरीना चाहते हैं. अगर हां तो यह आपके लिए ही है. एक से बढ़कर एक कार कम दाम में तहलका मचाने आ रही हैं. भारतीय कार बाजार लगातार 10-25 लाख रुपये की कीमत वाले सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. क्योंकि यहां कई लॉन्च और विकल्प मौजूद हैं.

जबकि 10 लाख रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में नए लॉन्च की कमी है. हाल ही में नई निसान मैग्नाइट लॉन्च की गई है. जो किफायती सेगमेंट में एक ऐसी ही लॉन्च है. जबकि सभी नई कारों में मारुति की नई डिजायर और काइलैक होने की उम्मीद है. इन दोनों की कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी.

कीमत?

दोनों ही 4 मीटर से कम की रेंज के उत्पाद हैं और इस कीमत वर्ग में खरीदारों को अधिक विकल्प देते हैं. हमें उम्मीद है कि नई डिजायर की कीमत 7.5 लाख रुपये से शुरू होगी, जिसमें मानक के रूप में 6 एयरबैग और सनरूफ के साथ-साथ 360 डिग्री कैमरा सहित कई और सुरक्षा सुविधाएं होंगी. नई पीढ़ी की डिजायर का लुक बिल्कुल नया होगा और अपहोल्स्ट्री के मामले में स्विफ्ट की तुलना में इसका केबिन अलग होगा. इंजन विकल्प के मामले में, डिजायर 1.2 लीटर के नए 3 सिलेंडर इंजन के साथ आएगी, जैसा कि नई स्विफ्ट में देखा गया है.

खासियत

दूसरा लॉन्च स्कोडा की Kylaq होगी जो अब तक की सबसे छोटी SUV होगी और साथ ही सबसे किफायती उत्पाद भी. हमें उम्मीद है कि Kylaq की शुरुआती कीमत 8 लाख से कम होगी और यह Kushaq SUV से ज्यादा किफायती होगी जो 4 मीटर से ज्यादा लंबी है. Kylaq एक सब 4 मीटर SUV होगी जिसमें नई Skoda डिजाइन लैंग्वेज के साथ 360 डिग्री कैमरा और सनरूफ जैसी सुविधाएं होंगी. Kylaq में 1.0 TSI स्टैण्डर्ड होगा जिसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प होगा.