menu-icon
India Daily

भारत में इन 5 SUV का बजा डंका, सबसे ज्यादा लोगों ने खरीदा, ब्रेजा को पछाड़ कर ये बनीं नंबर 1

तो आपका इंतजार खत्म हुआ. यहां हमारे पास टॉप 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट आ गई है. जिसमें Hyundai, Maruti और Mahindra जैसी कई कार कंपनियों ने अपना दबदबा दिखाया है. सितंबर से लेकर अक्टूबर तक हर माह हुंडई क्रेटा ने सबको पछाड़ कर रख दिया. पहले पायदान पर अपनी जगह बना ली.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Best Selling SUV
Courtesy: Pinteres

Best Selling SUV: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में SUVs की मांग तेजी से बढ़ रही है, और हर महीने नई-नई SUVs इस दौड़ में शामिल हो रही हैं. हाल ही में जारी हुई बिक्री रिपोर्ट के अनुसार, कुछ SUVs ने बाकी को पीछे छोड़ते हुए बिक्री में अपनी जगह बनाई है.

आइए जानते हैं, भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 SUVs के बारे में.

1. टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon)

टाटा नेक्सॉन ने इस बार बाजार में शानदार प्रदर्शन करते हुए नंबर 1 की पोजीशन पर कब्जा जमा लिया है. यह SUV अपने मजबूत सुरक्षा फीचर्स, स्टाइलिश लुक और बेहतरीन माइलेज के कारण ग्राहकों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गई है. टाटा नेक्सॉन की बिक्री में वृद्धि का मुख्य कारण इसके नए वेरिएंट्स और आकर्षक डिजाइन माने जा रहे हैं.

2. मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza)

मारुति ब्रेजा, जो लंबे समय से ग्राहकों की पसंदीदा रही है, इस बार दूसरे स्थान पर खिसक गई है. हालांकि, इसका आकर्षक लुक, किफायती मेंटेनेंस, और बेहतर माइलेज इसे अभी भी मार्केट में मजबूती से बनाए हुए है. ब्रेजा की लोकप्रियता अब भी बरकरार है, लेकिन टाटा नेक्सॉन ने इस बार उसे बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

3. हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)

हुंडई क्रेटा भारतीय बाजार में अपनी विश्वसनीयता और फीचर्स के कारण शीर्ष 5 में अपनी जगह बनाए रखने में सफल रही है. यह SUV अपनी प्रीमियम फीचर्स, स्टाइलिश डिजाइन और स्पेस के कारण लोकप्रिय है. हुंडई क्रेटा का नाम भारतीय SUV सेगमेंट में स्थापित हो चुका है और इसका क्रेज अब भी ग्राहकों के बीच बना हुआ है.

4. महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio)

महिंद्रा स्कॉर्पियो एक बार फिर से ग्राहकों के दिलों में अपनी जगह बना रही है. यह SUV अपनी दमदार परफॉर्मेंस, बेहतर पावर और भारतीय सड़क परिस्थितियों के अनुसार डिजाइन की गई है, जो इसे एक मजबूत विकल्प बनाता है. स्कॉर्पियो की पहचान उसकी रग्डनेस और लंबे समय से ग्राहकों के विश्वास से बनी है.

5. किया सोनेट (Kia Sonet)

किया सोनेट, भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद से ही अपने स्टाइलिश डिजाइन, आधुनिक फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस के कारण लोकप्रियता हासिल कर रही है. सोनेट ने अपनी छोटी और किफायती SUV के रूप में युवा ग्राहकों को आकर्षित किया है. इसकी बिक्री में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है.

इन SUVs की बढ़ती मांग को देखते हुए यह स्पष्ट है कि भारतीय ग्राहक अब फीचर्स, स्टाइल और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने विकल्प चुन रहे हैं.