share--v1

अजा एकादशी पर भूलकर भी न करें ये काम, हो सकता है बड़ा नुकसान

अजा एकादशी 10 सितंबर 2023 रविवार को है. इस दिन कई ऐसे कार्य होते हैं, जिनको वर्जित माना गया है.

auth-image
Mohit Tiwari
Last Updated : 10 September 2023, 09:57 AM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली. शास्त्रों में एकादशी का विशेष महत्व बताया गया है. भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी के नाम से जाना जाता है. साल 2023 में यह एकादशी 10 सितंबर रविवार यानी आज कि दिन पड़ रही है. इसके साथ इस एकादशी पर माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु का पूजन करने से धन लाभ मिलने के साथ ही सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस साल अजा एकादशी पर रवि पुष्य योग के साथ ही तीन शुभ योग बन रहे हैं, इन योगों को काफी शुभ माना गया है. इस दिन कुछ विशेष उपायों को करने से श्री हरि की कृपा प्राप्त होती है. इसके साथ ही कुछ ऐसे काम हैं, जिन्हें इस दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

अजा एकादशी का क्या है महत्व?

मान्यताओं के अनुसार अजा एकादशी व्रत और भगवान विष्णु के माता लक्ष्मी की पूजा करने से आय, आयु के साथ ही सुख और समृद्धि में भी वृद्धि होती है. इसके साथ ही सभी प्रकार के मानसिक और शारीरिक कष्टों से मुक्ति भी मिल जाती है. माना जाता है कि हरि नाम का जाप करने से पिशाच योनि में जाने का भय भी नहीं रहता है.

एकादशी पर करने चाहिए ये काम

1- आज के दिन अन्न और जल का दान करना काफी शुभ माना जाता है. इससे भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

2- संभव हो सके तो आज के दिन गंगा स्नान अवश्य करना चाहिए. इससे मोक्ष की प्राप्ति होती है.

3- एकादशी के दिन मां लक्ष्मी की पूजा बेहद फलदायी मानी जाती है. इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और धन की कमी दूर हो जाती है.

एकादशी पर भूलकर भी न करें ये काम

1- आज के दिन आपको चावल का सेवन नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि एकादशी पर चावल खाने व्यक्ति को रेंगने वाले जीव का जन्म मिल सकता है.

2- इस दिन तामसिक भोजन से बचना चाहिए.

3- व्रत रखने वाले व्यक्ति को किसी के भी साथ वाद-विवाद में नहीं पड़ना चाहिए.

4- एकादशी पर चोरी, क्रोध, झूठ आदि से दूर ही रहना चाहिए.

5- एकादशी पर जुआ नहीं खेलना चाहिए.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com   इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.