share--v1

हरतालिका तीज व्रत पर सुहागिनों को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, उठाने पड़ सकते हैं आपको भारी नुकसान

हरतालिका तीज 2023 पर सुहागिनों को कुछ कामों को करने की मनाही होती है. ऐसे कामों को करने से शुभ की जगह पर अशुभ फल मिलने लगता है.

auth-image
Mohit Tiwari
Last Updated : 16 September 2023, 01:45 PM IST
फॉलो करें:

Hartalika Teej 2023: हरतालिका तीज 2023 पर सुहागिनें अपनी पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य के लिए व्रत करेंगी. साल 2023 में हरतालिका तीज 18 सितंबर के दिन पड़ रही है. इस दिन सुहागिनें निर्जला व्रत रखती हैं तो वहीं, कुंवारी कन्याएं भी अच्छे वर की प्राप्ति के लिए व्रत करती हैं. इसके साथ ही माता गौरी और भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करती हैं और सुख-सौभाग्य की कामना करती हैं. 

हरतालिका तीज पर व्रत करके सुहागिनें अखंड सौभाग्य के साथ ही पति की लंबी उम्र का वरदान भी माता रानी से मांगती हैं. इस दिन कुछ ऐसे काम होते हैं, जिनको करने की मनाही होती है. मान्यता है कि इन कामों को करने से शुभ की जगह व्रत का अशुभ फल मिलने लगता है.

भूल से भी न पहनें काले वस्त्र

हरतालिका तीज के दिन सुहागिनों को काले रंग के कपड़े और ज्वैलरी नहीं पहननी चाहिए. ऐसा करने बेहद ही अशुभ माना गया है. इस मौके पर महिलाओं को 16 श्रृंगार करना चाहिए और लाल रंग की साड़ी पहननी चाहिए. इसके साथ ही इस दिन हाथों में मेंहदी तो अवश्य ही लगानी चाहिए.

पति का अपमान न करें

हरतालिका तीज व्रत के दिन पति से बहस और लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही कोई भी ऐसी बात न कहें, जिससे उनको खराब महसूस हो. पतियों को भी इस दिन पत्नियों से उलझने से बचना चाहिए. पत्नियों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि वे अपने पति का अपमान न करें.

पूजा में जरूर करें ये नियम

हरतालिका तीज के दिन माता पार्वती, गणेश जी और शिवजी की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही इस दौरान भगवान के भजनों में लीन रहें. किसी की चुगली न करें.

व्रत में नहीं करें ये काम

व्रत की शुरुआत करने के बाद जीवनभर इस व्रत को रखा जाता है. अगर व्रत रख पाना संभव न हो तो हरतालिका तीज का उद्यापन जरूर करना चाहिए. इसके अलावा इस व्रत को 24 घंटे तक रखना चाहिए. अगले दिन गणेश जी, माता पार्वती और भोलेनाथ की पू्जा- अर्चना करने के बाद ही पारण करना चाहिए.

 Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.