share--v1

Weekly Horoscope 11 to 17 September 2023: सितंबर के दूसरे सप्ताह में सावधान रहें इन राशियों के जातक

यह नया सप्ताह कुछ लोगों के लिए काफी अच्छा तो कुछ के लिए एवरेज रहने वाला है. आप अपने राशिफल के माध्यम से जान सकते हैं कि यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहने वाला है.

auth-image
Mohit Tiwari
Last Updated : 10 September 2023, 04:11 PM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली. 11 से 17 सितंबर का सप्ताह आपके लिए कैसा रहने वाला है. इसकी अनुमान आप अपने राशिफल के माध्यम से लगा सकते हैं. राशिफल से आप सप्ताह में होने वाले नुकसान के बारे में भी पूर्वानुमान लगा सकते हैं. राशिफल के माध्यम से हम लव, प्रोशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में भी पता लगा सकते हैं. आइए जानते हैं कि विभिन्न राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह कैसा रहने वाला है. 

मेष राशि- करियर और कारोबार में आपको इस हफ्ते जल्द ही निर्णय लेने होंगे. नौकरी वाले लोगों को अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है. विद्यार्थियों को कोई सुखद समााचार मिल सकता है. लव पार्टनर के साथ थोड़ी सी लड़ाई हो सकती है. जीवनसाथी के साथ यात्रा कर सकते हैं.

उपाय- पहली रोटी गाय को खिलाएं.

वृषभ राशि- वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह खुशियों से भरा रहने वाला है. आपके प्रयास सफल होंगे. मुकदमे में आपकी विजय के योग हैं. किसी के साथ हुई मित्रता प्रेम संबंधों में बदल सकती है. कारोबार अच्छआ रहेगा.

उपाय- गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें और गणेश चालीसा का पाठ करें.

मिथुन राशि- आने वाला सप्ताब बीतने वाले सप्ताह से अच्छा रहने वाला है. कोई नया कारोबार शुरू कर सकते हैं. यात्रा सुखद होगी. यात्रा के दौरान किसी प्रभावशाली व्यक्ति से आपकी मुलाकात होगी. लव लाइफ अच्छी रहेगी. हालांकि आपको थोड़ा शारीरिक और मानसिक कष्ट हो सकता है.

उपाय- विष्णु जी की पूजा में उन्हें केसर का तिलक लगाकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

कर्क राशि- कर्क राशि वालों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है. करियर या फिर कारोबार से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए अतिरिक्त आय के स्रोत बनेंगे. आपके सहकर्मी आपकी मदद करेंगे. बाजार में किसी योजना पर लगा हुआ पैसा वापस मिल सकता है. लव पार्टनर से चल रही अनबन खत्म होगी और इस सप्ताह आपका गुडलक आएगा.

उपाय- शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और शिवमहिम्न स्त्रोत का पाठ करें.

सिंह राशि- सिंह राशि वालों के करियर और कारोबार के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है. आपके सोचे हुए काम आसानी से पूरे होते नजर आएंगे. आपके कारोबार में खास लाभ होगा. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है. लव पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करेंगे. आपके भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.

उपाय- प्रतिदिन श्रीहरि विष्णु और नारायण कवच का पाठ करें.

कन्या राशि- कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा साबित होगा. कारोबार में विस्तार करने की कोशिश में हैं तो इस सप्ताह आपको इसमें कामयाबी मिलेगी. पार्टनरशिप में कोई नया कार्य प्रारंभ कर सकते हैं. नौकरी वाले जातकों के प्रमोशन और तबादले के योग हैं. सत्ता और सरकार से जुड़े किसी प्रभावी व्यक्ति से आपकी मुलाकात संभव है. लव लाइफ अच्छी रहेगी. माता-पिता का सहयोग मिलेगा.

उपाय- तुलसी जी की सेवा करने के साथ ही गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें.

तुला राशि- तुला राशि वालों को इस सप्ताह सूझबूझ से काम करना होगा. भूमि के क्रय और विक्रय में काफी सावधानी बरतें, अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है. अपना काम खुद करें, अन्यथा अधिकारी के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है. लव लाइफ में तीसरे व्यक्ति की दखलंदाजी से गलतफहमियां हो सकती हैं. स्वास्थ्य का ख्याल रखें.

उपाय- स्फटिक के शिवलिंग की पूजा करने के साथ ही रुद्राष्टक का पाठ करें.

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा राहत भरा रहने वाला है. प्रॉपर्टी से जुड़े वाद-विवाद बातचीत से हल होंगे. इन विवादों को कोर्ट-कचहरी में ले जाने से बचें. बिना सोचे और समझे कहीं पैसा न लगाएं. परिवार में धार्मिक कार्य संपन्न होंगे. कोई महंगी वस्तु खरीद सकते हैं. लव लाइफ अच्छी रहेगी.

उपाय- हनुमान जी की पूजा में बूंदी का भोग लगाएं और हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें.

धनु राशि- इस राशि वालों को इस सप्ताह कोई भी निर्णय सोच-समझकर लेने की आवश्यकता है. नौकरी में बदलाव की सोच रहे हैं तो अपने शुभचिंतकों से सलाह ले लें. कारोबार को सही दिशा में ले जा सकते हैं. कोई बड़ा कॉन्ट्रैक्ट आपको मिल सकता है. लव लाइफ में विश्वास बढ़ेगा. दांपत्य जीवन सुखमय होगा.

उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

मकर राशि- मकर राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला फल लेकर आएगा. सप्ताह की शुरुआत में आपको भागदौड़ करनी पड़ सकती है. प्रोफेशनल लाइफ में मिलने वाली उपलब्धियां आपके अंदर आत्मविश्वास पैदा करेंगी. इस दौरान आप पर कुछ बड़े खर्च आ सकते हैं. पुरानी बीमारी से उभरने के कारण शारीरिक और मानसिक कष्ट हो सकते हैं. लव लाइफ में बातचीत से गलतफहमी दूर करने का प्रयास  करें.

उपाय- शिवलिंग पर बेलपत्र और शमी पत्र अर्पित करके शिव चालीसा का पाठ करें.

कुंभ राशि- कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कठिनाइयों भरा रह सकता है. आपको शॉर्टकट से बचना होगा. काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करना पड़ सकती है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. लव लाइफ में सावधानी से कदम आगे बढ़ाएं. सेहत का पूरा ख्याल रखें.

उपाय- सुंदरकांड का पाठ करें और पक्षियों को दाना डालें.

मीन राशि- मीन राशि वाले इस सप्ताह आलस्य महसूस करेंगे. जोखिम भरे निवेश न करें. व्यवसाय में हैं तो कागजी कामों को दुरुस्त रखें. वाणी पर काबू रखें. किसी सी रूखा व्यवहार न करें. लव पार्टनर की फीलिंग्स की अनदेखी न करें. जीवनसाथी के लिए समय निकालें और लेन देन में सावधानी बरतें.

उपाय- सूर्य को अर्घ्य दें और आदित्य हृदयस्त्रोत का पाठ करें.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com   इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.