share--v1

सावन माह में चंद्रमा और शनि की युति से बन रहा बेहद अशुभ योग, इन 3 राशियों की चांदी

विष योग को विनाशकारी योग के नाम से भी जाना जाता है. यह चंद्रमा और शनि की युति से बनता है. इस योग का सभी राशियों पर कुछ न कुछ प्रभाव जरूर पड़ेगा.

auth-image
Manish Pandey
Last Updated : 09 July 2023, 08:51 PM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली. विभिन्न राशियों में ग्रहों की चाल का व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. सावन माह में विनाश योग बन रहा है. विष योग को विनाशकारी योग के नाम से भी जाना जाता है. यह चंद्रमा और शनि की युति से बनता है. इस योग का सभी राशियों पर कुछ न कुछ प्रभाव जरूर पड़ेगा. हालांकि विष योग से कुछ राशियों को जबरदस्त लाभ भी होने वाला है. आइए जानते हैं कि ये राशियां कौन सी हैं.

चंद्रमा और शनि के एक साथ आने से व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ने की संभावना रहती है. शनि ग्रह को अपनी राशि बदलने में ढाई साल लगते हैं और चंद्रमा ढाई दिन में अपनी स्थिति बदलता है. कुंडली में विष योग का अलग-अलग प्रभाव होता है, लेकिन ग्रहों की चाल का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है।

सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए विष योग की अवधि बहुत शुभ होती है और यह करियर और निजी जीवन में भाग्य लेकर आती है. इस दौरान जातक को पदोन्नति मिलने की संभावना रहती है. परिवार में शांति रहेगी और रिश्तों में चल रही लड़ाई भी दूर हो जाएगी.

तुला
तुला राशि वालों के लिए विष योग उनके जीवन में आध्यात्मिकता की भावना लाएगा. जीवन में बाधाएं कम हो जाएंगी. जातक कामकाजी जीवन और पारिवारिक जीवन के बीच सही संतुलन बनाने में सक्षम होंगे. इस दौरान तनाव का स्तर कम होगा.

कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय अपने पार्टनर के साथ समय बिताने का होगा. यह आपके व्यवसाय में निवेश करने का समय होगा और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा और सही कदम से करियर में सफलता मिलेगी. 

यह भी पढ़िए- Budh Gochar 2023: बुध के गोचर से इन राशियों के आएंगे अच्छे दिन, बन जाएंगे धनवान

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. yheindiadaily.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)