नई दिल्ली. अक्सर हम कुछ चीजों को ऐसी दिशा में रख देते हैं, जहां से वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता है. इससे घर में नेगेटिविटी आने के साथ ही दुख और बाधाओं का तांता लगा रहता है. इसके साथ ही वास्तु दोष आने वाली कई सारी समस्याओं का कारण बन सकता है. यह आपकी सुख और समृद्धि को छीन सकता है और दुर्भाग्य का कारण बनता है. वास्तु दोष से आपको भारी नुकसान का सामना कर पड़ सकता है.
घर में सुख और समृद्धि लाने के लिए कुछ चीजों को सही दिशा में रखना काफी आवश्यक होता है. इसके साथ ही वास्तु के हिसाब से सही जगह पर रखी गईं वस्तुओं से पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. अशुभ प्रभाव से बचने के लिए आप वास्तु के इन उपायों को कर सकते हैं.
इस दिशा में रखें तुलसी का पौधा- तुलसी के पौधे को हमेशा खिड़की के उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. इसके अलावा तुलसी के पौधे को पूर्व दिशा में रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार घर के मुख्यद्वार पर तुलसी का पौधा अवश्य रखना चाहिए. घर में तुलसी का पौधा लगाना और उसमें नियमित जल अर्पित करना काफी शुभ माना जाता है.
ऐसे न रखें जूता-चप्पल- मुख्यद्वार के सामने जूते और चप्पलों को बिखरी हुई स्थिति में नहीं रखना चाहिए. इससे घर में निगेटिविटी बढ़ती है. इस कारण जूते-चप्पलों के स्टैंड को पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें. इसे भूलकर भी उत्तर दिशा में नहीं रखना चाहिए.
इस दिशा में होने चाहिए दरवाजे- वास्तु के अनुसार घर के पूर्व और उत्तर दिशा के दरवाजे दक्षिण और पश्चिम दिशा के दरवाजों की तुलना में बड़े होने चाहिए. इसके अलावा दक्षिण-पूर्व दिशा में खिड़की बनवाने से बचना चाहिए.
इस दिशा में सोने की है मनाही- वास्तु के अनुसार, उत्तर दिशा में नहीं सोना चाहिए. उत्तर दिशा में सोने से अनिद्रा और ब्लड से जुड़ीं समस्याएं हो सकती हैं.
घड़ी की दिशा- दीवार पर कभी लंबे समय तक बंद घड़ी को नहीं टांगना चाहिए. इसके साथ ही घड़ी को हमेशा पूर्व, पश्चिम या उत्तर दिशा में ही टांगना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से सभी दिक्कतें दूर होती हैं और तरक्की के नए अवसर मिलते हैं. आपको हरे रंग की घड़ी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
गंदी न हो घर की नेम प्लेट- घर की नेमप्लेट को कभी भी गंदा नहीं रखना चाहिए. घर में साफ-सुथरी नेम प्लेट लगानी चाहिए. यह अवसरों को आकर्षित करती है और व्यक्ति की लाइफस्टाइल पर सकारात्मक प्रभाव डालती है.
घर के सेंटर पर न रखें को ई भारी सामान- घर के सेंटर को ब्रह्मस्थान कहा जाता है. इस जगह पर कोई भी भारी सामान नहीं रखना चाहिए और न ही वहां पिलर, बीम और सीढ़ियां बनवानी चाहिए. इससे तरक्की के रास्ते में बाधा आती है और धन-हानि के योग भी बनते हैं.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!