Jupitar Transit: ज्योतिष के अनुसार बृहस्पति को देवताओं का गुरु माना जाता है. सभी ग्रह एक निश्चित अंतराल में राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं. गुरु ग्रह अभी वृषभ राशि में विराजमान हैं. आगे कुछ समय तक वे इसी राशि में ही मौजूद रहने वाले हैं. ज्योतिष में गुरु ग्रह को सुख-सौभाग्य, ज्ञान, शिक्षक, संतान, धार्मिक कार्य, धन और दान का कारक माना जाता है. जब भी ये अपनी चाल में बदलाव करते हैं तो इसका असर सभी राशि वालों पर पड़ता है.
अभी देवगुरु बृहस्पति रोहिणी नक्षत्र में मौजूद हैं. आगामी 20 अगस्त 2024 दिन मंगलवार की शाम 5 बजकर 22 मिनट पर वे नक्षत्र परिवर्तन कर जाएंगे. गुरु ग्रह के नक्षत्र परिवर्तन करने से कुछ राशि वालों को जबरदस्त लाभ होगा. इनके जीवन में कई सारे सकारात्मक बदलाव के योग बनेंगे. इनकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आर्थिक स्थिति भी अच्छी हो जाएगी. इसके साथ ही ये लोग हर क्षेत्र में सफलता हासिल करेंगे. आइए जानते हैं कि गुरु के मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करने से किन राशि वालों का भाग्योदय हो जाएगा.
गुरु के नक्षत्र परिवर्तन से मेष राशि वालों का जीवन शानदार हो जाएगा. इस राशि वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाएगी. इसका साथ ही धन लाभ के भी कई अवसर मिलेंगे. सामाजिक पद और प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कड़ी मेहनत का आपको पूरा फल मिलेगा. आप हर क्षेत्र में मनचाही सफलता प्राप्त करेंगे. धन, सुख व संपदा आपको हासिल होगी. प्रॉपर्टी से जुड़े जो भी विवाद हैं, वे सुलझ जाएंगे. व्यापार में भी आपको मुनाफा होगा. भूमि और भवन की खरीदारी आप कर पाएंगे.
कन्या राशि वालों के लिए गुरु का नक्षत्र परिवर्तन काफी अच्छा समय लेकर आएगा. इस दौरान अकस्मिक धन लाभ होगा. जीवन में खुशहाली आएगी. पुराने निवेशों से आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है. आपके शत्रु परास्त होंगे. नौकरी करते हैं तो प्रमोशन मिलने की उम्मीद है. करियर में भी कामयाबी मिलेगी. आय के नए स्रोत बनेंगे. व्यापारिक स्थिति अच्छी रहेगी. रिलेशनशिप की सभी दिक्कतों से आपको निजात मिल जाएगा. मैरिड लाइफ भी खुशनुमा हो जाएगी. अविवाहित हैं तो शादी तय हो सकती है.
मकर राशि वालों के लिए यह गुरु का गोचर काफी शानदार रहेगा. आपके घर-परिवार में खुशियां आएंगी. समाज में आपका मान और सम्मान खूब बढ़ेगा. करियर के क्षेत्र में आप नया मुकाम हासिल करेंगे. नए कार्यों की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहने वाली है. आर्थिक स्थिति में भी आपको सुधार देखने को मिलेगा. आपको फैमिली का सपोर्ट मिलेगा. घर में धार्मिक कार्यों का आयोजन संभव है. लव लाइफ में संबंध मजबूत होंगे.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.