नई दिल्ली. Aaj Ka Panchang : आज 9 जुलाई है. दिन रविवार है. पंचाग के अनुसार आज कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. आज सावन का छटवा दिन है. आज का दिन धर्म-कर्म के दृष्टि से बहुत ही विशेष माना जा रहा है. कहा जाता है कि आज के दिन सूर्य देव की पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है. आज चन्द्रमा मीन राशि में रहेगा. आइए आज यानी रविवार का पंचाग जानते हैं.
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang)
दिन- रविवार
तिथी- सप्तमी तिथि
पक्ष- कृष्ण पक्ष
नक्षत्र- उत्तराभाद्रपद नक्षत्र
योग- शोभन
करण- विष्टि
सूर्योदय व सूर्यास्त
सूर्योदय का समय- सुबह 05 बजकर 31 मिनट 26 सेकेंड
सूर्यास्त का समय- शाम 07 बजकर 13 मिनट 21 सेकेंड
चंद्रोदय व चंद्रास्त
चंद्रोदय का समय- रात 11 बजकर 52 मिनट, 01 सेकेंड
चंद्रास्त का समय- सुबह 11 बजकर 36 मिनट, 33 सेकेंड
यह भी पढ़ें- मिल गया वो मंदिर जहां हुई थी शिव-पार्वती की शादी, कपल्स के लिए बेहद खास है ये जगह
आज का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat)
ब्रम्ह मुहूर्त: सुबह 4 बजकर 8 मिनट से लेकर सुबह 4 बजकर 49 मिनट तक
प्रात: संध्या: सुबह 4 बजकर 28 मिनट से लेकर सुबह 5 बजकर 29 मिनट तक
संध्यान्ह संध्या: शाम 7 बजकर 22 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 22 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त: शाम 7 बजकर 20 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 41 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11 बजकर 58 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक.
विजय महूर्त: दोपहर 2 बजकर 44 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 40 मिनट तक
अमृत काल: दोपहर 2 बजकर 54 मिनट से शाम 4 बजकर 26 मिनट तक
सर्वार्थ सिद्धि योग: यह योग सुबह 5 बजकर 29 मिनट से लेकर 7 बजकर 29 मिनट तक बन रहा है.
आज का अशुभ मुहूर्त
राहुकाल : शाम 5 बजकर 38 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 22 मिनट तक का मुहूर्त अशुभ रहेगा.
यमगंड: दोपहर 12 बजकर 25 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजकर 09 मिनट तक का मुहूर्त अशुभ रहेगा.
गुलिक काल: दोपहर 3 बजकर 54 मिनट से लेकर शाम 5 बजकर 38 मिनट तक का मुहूर्त अशुभ रहेगा.
आडल योग : सुबह 5 बजकर 29 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 29 मिनट तक मुहूर्त अशुभ रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. yheindiadaily.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़ें- जानिए नाग पंचमी पर्व की क्या है तिथि और शुभ मुहूर्त