नई दिल्ली. Aaj Ka Panchang 12 July 2023: आज की तारीख 12 जुलाई, दिन बुधवार है. आज के दिन चंद्रमा का संचार आज मेष उपरांत वृष राशि पर होगा. आज का दिन कई लोगों के लिए बेहद खास होने वाला है. आज भरणी नक्षत्र और धृति योग का संयोग बन रहा है. आज आपके साथ शुभ हो. ऑफिस से लेकर खुशियां बनिया रहें, आप तरक्की की सीढ़ियां चढ़ते रहे, इसके लिए जरूरी है कि आप जो भी काम करें उसे शुभ समय और शुभ मुहूर्त पर करें. आइए आज का पंचाग जानते हैं.
आज का पंचाग (Aaj ka Panchang)
दिन- बुधवार
तिथी- कृष्ण दशमी
पक्ष- कृष्ण पक्ष
नक्षत्र- भरणी
योग- धृति
करण- विष्टि
सूर्योदय व सूर्यास्त
सूर्योदय का समय- सुबह 05 बजकर 32 मिनट, 45 सेकेंड
सूर्यास्त का समय- शाम 07 बजकर 12 मिनट, 51 सेकेंड
चंद्रोदय व चंद्रास्त
चंद्रोदय का समय- रात 12 बजकर 59 मिनट, 57 सेकेंड
चंद्रास्त का समय- दोपहर 2 बजकर 35 मिनट, 49 सेकेंड
आज का शुभ मुहूर्त ( Aaj ka Shubh Muhurat)
अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 55 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 49 मिनट तक.
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 4 बजकर 10 मिनट से 4 बजकर मिनट तक ब्रह्म मुहूर्त रहेगा.
विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से दोपहर 3 बजकर 40 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 7 बजकर 30 मिनट से शाम 7 बजकर 41 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा.
निशिता मुहूर्त- रात्रि 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक.
आज का अशुभ मुहूर्त
राहु काल -दोपहर 12 बजकर 22 मिनट, 47 सेकेंड से लेकर दोपहर 2 बजकर 5 मिनट 18 सेकेंड तक अशुभ मुहूर्त रहेगा.
यंमघन्त काल- इस काल में सुबह 10 बजकर 40 मिनट, 17 सेकेंड से लेकर दोपहर 12 बजकर 22 मिनट, 48 सेकेंड तक का मुहूर्त अशुभ रहेगा.
दुर्मुहूर्त काल - दोपहर 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक.
भद्रा काल- सुबह 5 बजकर 57 मिनट से लेकर शाम 5 बजकर 59 मिनट तक.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़ें- कब है सावन की शिवरात्रि? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!