share--v1

Sukra Gochar 2023 : 30 नवंबर के बाद इन तीन राशि वालों का खुलेगा भाग्य

Sukra Gochar 2023 : आगामी 30 नवंबर को होने वाला शुक्र का तुला राशि में गोचर कई राशि वालों के लिए बेहद लाभदायक रहने वाला है.

auth-image
Mohit Tiwari
Last Updated : 20 November 2023, 04:29 PM IST
फॉलो करें:

Sukra Gochar 2023 : आने वाले 30 नवंबर 2023 को शुक्र ग्रह अपनी राशि तुला में प्रवेश करने जा रहे हैं. शुक्र का यह गोचर 30 नवंबर की रात 12 बजकर 05 मिनट पर होगा. इस दौरान शुक्र अपनी नीच राशि कन्या से निकलकर उच्च राशि तुला में प्रवेश कर जाएंगे. शुक्र के इस गोचर का असर सभी 12 राशियों पर पड़ने वाला है. कुछ राशि वालों के लिए शुक्र का यह परिर्वतन काफी लाभदायक रहने वाला है. आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनके लिए शुक्र का यह गोचर लाभदायक रहेगा.

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए शुक्र को तुला राशि में प्रवेश काफी लाभदायक रहता है. शुक्र के इस गोचर से व्यापारियों को काफी लाभ होगा. इस अवधि में आपकी लव लाइफ बेहतर होगी. इसके साथ ही कुछ लोग इस दौरान विवाह के बंधन में भी बंध सकते हैं. आपको जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. इसके साथ ही सुख और सुविधाओं में वृद्धि होगी.

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए भी शुक्र का यह गोचर काफी लाभदायक रहने वाला है. शुक्र के प्रभाव से आपको धन लाभ के योग बनेंगे. आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. इसके साथ ही भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी संभव है. आपको बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. व्यापार करने वाले लोगों को अच्छा मुनाफा हो सकता है. संतान की ओर से सुखद समाचार मिलने की संभावना है. पार्टनर के साथ आप अच्छा समय बिता सकते हैं.

कन्या राशि

शुक्र के तुला राशि में प्रवेश से कन्या राशि वालों का भाग्योदय हो जाएगा. शुक्रदेव की कृपा से आपको कार्यों में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. अपनी वाणी से आप सभी को आकर्षित करेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. नौकरी-पेशा में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. शुक्र के राशि परिवर्तन से आपकी लव लाइफ बेहतर होगी. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.