नई दिल्ली. साल 2023 में सावन की शिवरात्रि 15 जुलाई शनिवार को पड़ रही है. इस बार त्रयोदशी तिथि में पड़ रही शिवरात्रि में वृद्धि योग बन रहा है. इस दिन व्रत करने से शुभ फल प्राप्त होगा. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. खास बात यह है कि इसी दिन प्रदोष भी पड़ रहा है.
सावन की शिवरात्रि की तारीख और मुहूर्त
इस बार सावन की शिवरात्रि 14 जुलाई को शाम 7:18 मिनट से त्रयोदशी तिथि के साथ आरंभ होगी. जो 15 जुलाई की रात 8:33 मिनट तक रहेगी. इसके बाद चतुर्दशी तिथि आरंभ हो जाएगी. महाशिवरात्रि में निशीथ काल के दौरान अभिषेक का उचित समय होगा. यह काल रात 12 बजकर 7 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा. इस बार सावन की शिवरात्रि का व्रत 15 जुलाई को रखा जाएगा.
बन रहा है यह खास योग
इस बार शिवरात्रि पर वृद्धि योग बन रहा है. मान्यता है कि जो लोग इस दिन व्रत करके पूरे श्रद्धा भाव से भगवान शिव की पूजा करेंगे, उन पर शिवजी की कृपा बरसती है. उनके सभी संकट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है. अधिकमास होने की वजह से सावन शिवरात्रि पर धन वृद्धि के खास उपाय से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु भी प्रसन्न होंगे.
आर्थिक तंगी दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय
अगर आप भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो सावन की शिवरात्रि के दिन आप कुछ खास उपायों को अपनाकर इस समस्या से निजात पा सकते हैं.
1- सावन की शिवरात्रि के दिन शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल में गंगाजल और काले तिल डालकर चढ़ाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होने के साथ ही नौकरी और व्यापार से जुड़ीं समस्याएं भी समाप्त होती हैं.
2- रात के वक्त शिवलिंग के पास घी का दीपक जलाएं और भगवान शिव से अपनी आर्थिक समृद्धि के लिए प्रार्थना करें. शिवलिंग के पास तबतक बैठे रहें जबतक दीपर पूरा जल न जाए.
3- शिवरात्रि के दिन गेहूं और जौ का दान करना बेहद ही शुभ माना जाता है. इसके साथ ही आप जल में जौ मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित कर सकते हैं, इससे आप पर आने वाले आर्थिक संकट दूर होते हैं और घर में सुख-शांति और समृद्धि बढ़ती है. इसके साथ ही शिवजी को आटे के लड्डू का भोग भी लगाएं. इससे परिवार के सदस्यों के बीच प्रसन्नता बनी रहती है.
4- सावन की शिवरात्रि के दिन सफेद चंदन के से पूरे शिवलिंग का लेप करें और इसी चंदन से अपने माथे पर त्रिपुंड भी बनाएं. इस पूरी क्रिया में ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करते रहें। शिवलिंग पर पान का पत्ता, अक्षत, अबीर, सुपारी और बेलपत्र और मौली चढ़ाएं। फल और मिठाई का भोग लगाएं।
5- भगवान शिव को पंचामृत में दूध, दही, शक्कर, घी और शहद मिलाकर स्नान करवाएं। इस दौरान ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। इसके बाद बेलपत्र चढ़ाएं और भगवान से आर्थिक समृद्धि के लिए प्रार्थना करें।
यह भी पढ़ें- इन राशियों के जातकों के लिए आर्थिक संकट लेकर आएगा, वक्री शुक्र का सिंह राशि में गोचर
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.