सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बेहद ही खास होता है. माना जाता है इस महीने भगवान शंकर जिन्हें हम भोले बाबा के नाम से भी जानते हैं. उनकी पूजा अर्चना करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, जब ये महीना शिव को इतना प्रिय है तो फिर सोचिए इस माह में पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि (Sawan Shivratri) कितनी प्रिय होगी. जानकारी के लिए बता दें, सावन की पहली मासिक शिवरात्रि 15 जुलाई 2023 को पड़ रही है. वहीं सावन में दूसरी मासिक शिवरात्रि व्रत 14 अगस्त 2023 को है.
शुभ समय -
हिंदू पंचांग के अनुसार, ये मासिक शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाएगी, जो कि बेहद खास भी मानी जा रही है. ये शुभ समय 15 जुलाई को रात 08 बजकर 32 मिनट से शुरू होगा और इसका समापन 16 जुलाई 10 बजकर 8 मिनट पर होगा.
धन प्राप्ति के उपाय -
सुबह शिव मंदिर जाए और दूध, दही, शहद, शक्कर और घी से भगवान शिव का अभिषेक करें. अभिषेक के बाद विधि-विधान के अनुसार शिव जी की पूजा करें. आखिर में जल अर्पित करते हुए धन प्राप्ति की प्रार्थना करें.
विवाह के लिए उपाय -
शिवलिंग पर 108 बेल पत्र चढाएं और हर बेल पत्र के साथ 'नमः शिवाय' कहें.
संतान प्राप्ति के उपाय -
शिव मंदिर में जाए और वहां जाकर भगवान शंकर पर घी अर्पित करें. इसके बाद जल की धारा अर्पित करते हुए संतान प्राप्ति प्रार्थना करें