menu-icon
India Daily

Weekly Horoscope 10 to 16 july 2023: अपनी राशि के अनुसार जानिए कैसा रहेगा आपके लिए ये सप्ताह

अपनी राशि के अनुसार जानिए कि 10 से 16 जुलाई का सप्ताह आपके लिए कैसा रहने वाला है.

auth-image
Mohit Tiwari
Weekly Horoscope 10 to 16 july 2023: अपनी राशि के अनुसार जानिए कैसा रहेगा आपके लिए ये सप्ताह

नई दिल्ली. 10 से 16 जुलाई के इस सप्ताह की शुरुआत सावन माह के पहले सोमवार से हो रही है. इस कारण यह सप्ताह कुछ राशियों के लिए काफी खास रहने वाला है. इस सप्ताह में ग्रहों के राजा सूर्य कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं और बुध भी कर्क राशि में ही प्रवेश कर रहे हैं. सूर्य और बुध के एक ही राशि में होने के कारण बुधादित्य योग का भी निर्माण हो रहा है.आइए जानते हैं कि आपकी राशि के अनुसार यह सप्ताह कैसा रहने वाला है

मेष राशि 
यह सप्ताह मेष राशि वालों के लिए काफी शुभ रहने वाला है. इस सप्ताह आपको करियर और कारोबार में अच्छी प्रगति देखने को मिलेगी. इस हफ्ते आपका खर्चा भी खूब होने वाला है, लेकिन धन की भी आमद बढ़ने वाली है. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी और कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों आपका सहयोग करेंगे. तन और मन दोनों ही सेहतमंद रहेगा. सत्ता का सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंधों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है. सप्ताह के अंत में संतान पक्ष से जुड़ा कोई समाचार मिल सकता है.

उपाय- प्रतिदिन हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ करें.

वृषभ राशि
इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी किसी बड़ी समस्या को दूर करने वाला रहेगा. यह सप्ताह आपको स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करेगा. सप्ताह की शुरुआत में संतान पक्ष से जुड़ी चिंता दूर होगी. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. पूर्व में निवेश किए गए धन से लाभ मिलेगा. नौकरी पेशा वाले लोगों की अतिरिक्त आय के स्रोत बनेंगे. आमदनी के साधनों में वृद्धि होगी और प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे.

उपाय- प्रतिदिन स्फटिक से बने शिवलिंग की सफेद चंदन से पूजा और रुद्राष्टक का पाठ करें.

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा दिक्कतों भरा हो सकता है. आपको सेहत पर कुछ असर पड़ सकता है. सप्ताह की शुरुआत में आपके सामने भवन या भूमि से जुड़ीं समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं. परिवार के सदस्यों के साथ मतभेद हो सकता है. प्रेम संबंध में सोच समझकर आगे बढ़ें. वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए जीवनसाथी को इग्नोर न करें.

उपाय- भगवान शिव को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं.

यह भी पढ़ें- सावन में भगवान शिव को भूलकर भी न अर्पित करें ये चीजें, नाराज हो जाएंगे महादेव

 

कर्क राशि
कर्क राशि वालों को इस सप्ताह सोच-समझकर काम करना होगा. दोस्तों का सहयोग आपको नहीं मिलेगा. सप्ताह की शुरुआत में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. यात्रा के दौरान आपको अपनी सेहत का खास ख्याल रखना है. इस दौरान आपको पेट संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में कम लगेगा. अपनी संतान के साथ मतभेद हो सकता है. किसी भी प्रकार की गलतफहमी को दूर करने का प्रयास करें. घर या किसी चीज की मरम्मत आदि को लेकर धन खर्च हो सकता है.  घर के बड़े-बुजुर्गों की सेहत आपके लिए चिंता का विषय बनेगी. किसी तीसरे के दखल से प्रेम संबंधों में कड़वाहट आ सकती है.  कोई व्यक्ति आपके मान-सम्मान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है. ऐसा काम न करें, जिससे आपको अपमान झेलना पड़े.

उपाय- शिव जी की पूजा में 'ॐ नम: शिवाय' का जाप करें।

सिंह राशि
इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह काफी सोच-समझकर और विचार करके चलने वाला है. व्यवसाय से जुड़ी हुई कोई भी डील करने से पहले खूब सोच समझ लें. इस दौरान अपने शुभचिंतकों की अनदेखी न करें.  हंसी मजाक करते समय किसी का अपमान न करें, अन्यथा रिश्ते टूट सकते हैं. 
वहीं, सप्ताह के अंत में करियर और कारोबार में प्रगति देखने को मिलेगी. स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहेगा. बिजनेस में लाभ मिलेगा. यात्रा पर घूमने फिरने जा सकते हैं. पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में अड़चनें आने की संभावना हैं. प्रेम संबंधों दृष्टि से यह सप्ताह आपके अनुकूल रहने वाला है.

उपाय- प्रतिदिन सूर्य देव को तांबे के लोटे में जल के साथ रोली और अक्षत मिलाकर अर्घ्य दें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।

कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभ रहेगा. इस सप्ताह आपके कार्य बनेंगे. करियर या कारोबार के संबंध में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है. आपको मित्रों और शुभचिंतकों की मदद से करियर में आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी में बदलाव की सोच रहे हैं तो इस हफ्ते आपको अच्छा ऑफर मिल सकता है. सप्ताह के मध्य में सुख-संसाधनों में वृद्धि होगी. भूमि-भवन की खरीद फरोख्त का सपना पूरा होगा. व्यवसाय या सरकारी योजनाओं में फंसा धन प्राप्त होगा. अचानक धन प्राप्ति के योग बनेंगे. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे लोगों को कोई शुभ सामचार मिलेगा. अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें. लापरवाही के चलते आपको शारीरिक और मानसिक कष्ट उठाना पड़ सकता है. लव लाइफ के लिए यह सप्ताह पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है.

उपाय- भगवान गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें व गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें.

तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभ रहेगा. सप्ताह की शुरुआत से ही आपको चीजें अपने मन-मुताबिक होती नजर आएंगी. आपके विरोधी परास्त होंगे. कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले आपके पक्ष में आ सकते हैं. विरोधी खुद समझौते के लिए आपसे पहल कर सकते हैं. नौकरी पेशा वालों के लिए भी यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है. आपको सुख-सुविधा और ऐश्वर्य के साधन प्राप्त होंगे. आप समाज सेवाओं से जुड़े हैं तो आपको अपनी सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा. परिजनों से आ रही गलतफहमियां दूर होंगी. घर और परिवार से जुड़े किसी मसले को हल करते समय माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा. लव लाइफ अच्छी रहेगी. सिंगल हैं तो लाइफ में किसी की इंट्री हो सकती है. मनचाहा पार्टनर मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. सेहत के लिए यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है.

उपाय- घर की पहली बनी रोटी गाय को खिलाएं और भगवान विष्णु के मंत्र का जाप करें.

वृश्चिक राशि
इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ी समस्याओं भरा रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में परिवार से जुड़ी कोई परेशानी आपकी चिंता का कारण बन सकती है. आपके कार्यक्षेत्र में लोड बढ़ सकता है. कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से खूब सावधान रहने की आवश्यकता है. सप्ताह के मध्य में बड़े खर्च आ सकते हैं, जिसके चलते आपका बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है. व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान धन का लेन-देन करते समय सावधानी बरतना होगा. संतान से मतभेद हो सकते हैं. जीवनसाथी की सेहत चिंता का कारण बन सकती है. प्रेम संबंधों में सावाधानी से कदम आगे बढ़ाएं.

उपाय- मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में सिंदूर का चोला चढ़ाएं.

धनु राशि
धनुराशि के जातकों के लिए यह सप्ताह आपाधापी वाला रहने वाला है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, अन्यथा बने हुए काम बिगड़ सकते हैं. कार्यक्षेत्र में अचानक बदलाव होने से आपके ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारियां आ सकती है. आपको परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता बनी रहेगी. आपको काम पूरा करने के लिए अधिक समय देना पड़ सकता है. दोस्तों का सहयोग मिलेगा. करियर या कारोबार को लेकर यात्रा करनी पड़ सकती है. सेहत का ख्याल रखें. प्रेम संबंध सुखमय बनाए रखने के लिए पार्टनर के प्रति ईमानदार रहें.

उपाय- प्रतिदिन भगवान विष्णु की पीले फूल और पीला चंदन चढ़ाकर पूजा करें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

मकर राशि
मकर राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह शुभ रहने वाला है, आपको चिंताओं से मुक्ति मिल सकती है. मित्रों का सहयोग मिलेगा. सप्ताह की शुरुआत में व्यवसाय से जुड़े लोगों को लाभ होगा. बाजार में फंसा धन मिल सकता है. आमदनी के साधनों में लगातार वृद्धि होगी. नौकरी पेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे. कार्यक्षेत्र में आपके कामों के लिए आपको सम्मानित किया जा सकता है. लव लाइफ अच्छी रहेगी. किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात संभव है, इसकी मदद से भविष्य में लाभ की योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा.

उपाय- प्रतिदिन भगवान शिव पर जल और शमीपत्र अर्पित करके शिव चालीसा का पाठ करें.

कुंभ राशि
इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सौभाग्य लेकर आएगा. फैसला करते वक्त दिल और दिमाग दोनों का इस्तेमाल करें. सप्ताह की शुरुआत में पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रही बाधा दूर होगी. हालांकि को ई बड़ी डील करते वक्त सावधानी से काम लें. आपको कोई भी बड़ा निर्णय लेते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह लेनी चाहिए. नौकरीपेशा वाले लोगों की पद, प्रतिष्ठा और आय में वृद्धि होगी. इस सप्ताह आपको किसी अन्य नौकरी का ऑफर भी मिल सकता है. किसी तीर्थ यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बन सकता है. लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी. घर और परिवार के सदस्यों के साथ सुखद समय बिताने का मौका मिलेगा.

उपाय- प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करें.

मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है. इस सप्ताह आपको करियर में उन्नति या धन लाभ नहीं होगा, लेकिन नुकसान भी नहीं होगा. घर और कार्यक्षेत्र दोनों जगहों पर सबकुछ सामान्य गति से चलता रहेगा. आपके सोचे हुए काम पूरे होते नजर आएंगे. किसी नई योजना पर काम करने का विचार कर रहे हैं तो इसके लिए शुभचिंतकों की सलाह अवश्य ले लें. व्यवसाय से जुड़े लोगों को कागजी काम पूरे कर लेने चाहिए, जिससे भविष्य में आपको परेशानी का सामना न करना पड़े. आपके कार्यक्षेत्र में विरोधी नुकसान करने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप उनसे निपटने में सक्षम रहेंगे. प्रेम संबंधों की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा.

उपाय - प्रतिदिन तुलसी जी को जल दें और नारायण कवच का पाठ करें।

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com   इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.