Rama Ekadashi 2024: आज यानी 27 अक्टूबर 2024 को रमा एकदाशी मनाई जा रही है. यह दिन भगवान विष्णू को सर्मपित किया गया है. कहा जाता है कि एकादशी के दिन व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी. अगर आप लंबे समय से धन की समस्या का सामना कर रहे हैं या नौकरी नहीं मिल रही है, तो रमा एकादशी की शाम को कुछ उपाय कर सकते हैं. रमा एकादशी की रात उपाय करने से जीवन की परेशानी दूर होगी.
रमा एकदाशी के दिन तुलसी के नीचे 11 घी के दीपक लगाएं और तुलसी चालीसा का पाठ करें. इसके साथ ही 7 बार परिक्रमा करें. मान्यता है कि इससे धन लक्ष्मी आपके घर में वास करती हैं और धन संकट दूर होता है.
रमा एकादशी व्रत करने वाले श्रद्धालुओं को रातभर जागरण करना चाहिए. मां लक्ष्मी के सामने घी का दीपक लगाकर उनके मंत्रों का जाप करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी घर की ओर आकर्षित होती हैं, जिससे घर में बरकत बढ़ती है.
इस खास दिन मां तुलसी को सुहाग सामग्री अर्पित करने से वैवाहिक जीवन में अनंत सुख और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है. यह परंपरा आपके रिश्ते को और मजबूत बनाती है.
रमा एकादशी के दिन भोग में तुलसी दल का उपयोग जरूर करें. कहा जाता है कि जो श्रीहरि को प्रसन्न करता है, उस पर लक्ष्मी जी का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है. श्रीहरि को तुलसी बेहद प्रिय है और इसके बिना वे भोग स्वीकार नहीं करते. आप विष्णु जी को तुलसी माला भी अर्पित कर सकते हैं.
कार्तिक माह की रमा एकादशी पर वस्त्र, कामधेनु गाय की प्रतिमा, पितरों के नाम से जौ और काले तिल, अन्न-धन और तुलसी के पौधे का दान करना चाहिए. ये सभी चीजें परम मंगलकारी होती हैं और आपके बिगड़े काम बना सकती हैं, साथ ही तनाव को भी दूर कर सकती हैं.
अगर आपके विवाह में कोई अड़चन आ रही है, तो रमा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को 5 सुपारी अर्पित करें. इसके बाद इन सुपारी को विवाह योग्य व्यक्ति के कमरे की अलमारी में रख दें. कहते हैं, इससे आपकी समस्या का हल जल्द निकलता है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.