नई दिल्ली. सोमवार का दिन धनु राशि वालों कते लिए अच्छा रहने वाला है. वहीं, यह दिन मकर राशि वालों के लिए भी अच्छा रहेगा. कुंभ राशि वालों को नौकरी में तरक्की मिलेगी. मीन राशि के जातकों का मन पढ़ाई में लगेगा. शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. इसके साथ ही आपको अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा. आइए जानते हैं कि धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है.
धनु राशि- धनु राशि के जातक आज के दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. इसके साथ ही आपको मानसिक शांति के साथ ही बातचीत में संतुलन बनाकर रखना होगा. कारोबार के विस्तार के लिए निवेश कर सकते हैं. किसी बुजुर्ग से धन की प्राप्ति होगी. बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है. आय के स्रोत भी बढ़ेंगे. कला और संगीत के प्रति रुझान बढ़ेगा. भवन सुख में वृद्धि हो सकती है. परिवार में सुख और शांति बनी रहेगी. मान और सम्मान में वृद्धि होगी. सेहत का ध्यान रखें और भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा.
मकर राशि- मकर राशि वालों का आज मन प्रसन्न रहेगा. इसके साथ ही आपका आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ रहेगा. नौकरी के कार्यक्षेत्र में वृद्धि हो सकती है. शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी. किसी मित्र के सहयोग से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं. कारोबार में मजबूती आएगी. लाभ में वृद्धि होगी. वाहन सुख में भी कमी आ सकती है.नौकरी में आपकी मर्जी के बगैर कोई जिम्मेदारी मिल सकती है. आपको मेहनत अधिक करनी होगी. यात्रा पर जाने के योग हैं. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें- Daily Horoscope 11 september 2023 : आज भूलकर भी क्रोध न करें इन राशियों के लोग, हो सकता है नुकसान
कुंभ राशि- कुंभ राशि वाले आज आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. भवन सुख में भी वृद्धि हो सकती है. नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. आय में वृद्धि होगी. संतान को कष्ट हो सकता है. मन परेशान रहेगा. धर्म के प्रति श्रद्धा भाव बढ़ेगा. मन में निराशा और असंतोष के भाव रहेंगे. नौकरी में जिम्मेदारियों का विस्तार एवं स्थान परिवर्तन के योग हैं. खर्च में अधिकता आएगी. कारोबार में परिश्रम अधिक रहेगा. सेहत का ध्यान रखें. संबंधों में मधुरता आएगी.
मीन राशि- मीन राशि के जातकों का मन पढ़ाई में लगेगा. उच्च शिक्षा के लिए विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य का ख्याल रखें. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. मन में शांति का प्रभाव रहेगा. धैर्यशीलता में कमी आएगी. आत्मसंयत रहें. वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी. रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद रहेंगे. किसी मित्र से नए कारोबार का प्रस्ताव मिल सकता है. धन प्राप्ति के भी योग हैं.
यह भी पढ़ें- Daily Horoscope 11 september 2023 : आज के दिन बेहद संभलकर रहें इन राशियों के लोग
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.