Mangal Asta In Kanya Rashi : आगामी 24 सितंबर 2023 को मंगल कन्या राशि में अस्त हो रहे हैं. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल को साहस और पराक्रम का कारक और ग्रहों का सेनापति माना गया है. मंगल के शत्रु बुध ग्रह हैं और बुध कन्या राशि के स्वामी हैं. 24 सितंबर को मंगल, कन्या राशि में अस्त हो रहे हैं.
यह परिवर्तन 24 सितंबर की शाम 6 बजकर 26 मिनट पर होगा. शत्रु राशि में मंगल के अस्त होने से कई राशियों के जीवन में मुश्किल बढ़ने की संभावनाएं हैं. मंगल के कन्या राशि में अस्त होने से वह शक्तिहीन हो सकता है. ऐसे में कुछ राशियों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस परिवर्तन में सबसे ज्यादा तीन राशियों को संभलकर रहना चाहिए.
मेष राशि- मेष राशि के छठवें भाव में मंगल अस्त हो रहे हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों को थोड़ी सी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी पेशा वालों को थोड़ा सा सतर्क रहने की आवश्यकता है. आपके काम का क्रेडिट कोई और ले जा सकता है. वर्कप्लेस पर आपके अधिकारी आपसे नाराजा हो सकते हैं. काम को लेकर प्रशंसा न मिलने से आप भी निराश हो सकते हैं. व्यापारियों को आप थोड़ा संभलकर रहने की आवश्यकता है.
कर्क राशि- इस राशि के जातकों की कुंडली में मंगल ग्रह तीसरे भाव में अस्त हो रहे है. इस राशि के जातकों को इस दौरान काफी संभलकर कार्य करने की आवश्यकता है. मंगल के अस्त होने से बिजनेस और नौकरी पेशा वालों को परेशानियों और असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है. आपको अपने अधिकारियों और सहयोगियों का साथ नहीं मिलेगा. ऐसे में आप किसी परेशानी का सामना भी कर सकते हैं. बिजनेस करने वाले लोगों के हाथ से कोई बड़ी डील निकल सकती है. इसके साथ ही आपको अपने स्वास्थ्य में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.
सिंह राशि- मंगल ग्रह के कन्या राशि में अस्त होने से सिंह राशि के जातकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस राशि में मंगल 12वें भाव में अस्त हो रहा है. ऐसे में इस राशि के जातकों को असफलताओं को सामना करना पड़ सकता है. आप काफी परेशान हो सकते हैं. वर्कप्लेस पर काफी संभलकर रहने की आवश्यकता है, किसी से विवाद हो सकता है. बिजनेस करने वाले लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आपके कंपटीटीर आप पर हावी हो सकते हैं.ऐसे में आपको अपने काम में रुकावट देखने को मिलेगी.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.