menu-icon
India Daily

मक्का-मदीना का क्या है शूर्पणखा से कनेक्शन? इस कारण हिंदुओं का जाना मना!

मक्का-मदीना का क्या कोई शूर्पणखा से संबंध है. हिंदुओं को क्यों जाना यहां मना है. इस तरह के सवाल इन दिनों खूब पूछे जा रहे हैं. साथ ही कई तरह के तर्क भी दिए जा रहे हैं. कोई इसका संबंध रामायण से कर रहा है तो कोई कुछ लेकिन सच क्या है चलिए आपको बताते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Mecca-Medina and Shurpanakha
Courtesy: Pinteres

Mecca-Medina and Shurpanakha: इन दिनों सोशल मीडिया पर मक्का और मदीना को लेकर एक अजीब सा दावा किया जा रहा है. दावा है कि इसका रामायण की पात्र शूर्पणखा से बहुत बड़ा कनेक्शन है. इसे लेकर जमकर बहस छिड़ गई है. चलिए जानते हैं दावों के पीछे की सच्चाई. 

मक्का और मदीना इस्लाम धर्म के दो सबसे पवित्र स्थल हैं, जो सऊदी अरब में स्थित हैं. इन स्थलों पर हिंदुओं के जाने के बारे में कुछ विवाद है, जिसका कारण ऐतिहासिक और धार्मिक है.

शूर्पणखा का कनेक्शन

वहीं विवाह की बात करें तो जान लेते हैं कि इसकी पौराणिक मान्याता क्या है. वहीं कुछ इतिहासकारों का मानना है कि मक्का और मदीना के क्षेत्र में प्राचीन काल में हिंदू और बौद्ध मंदिर थे. शूर्पणखा, रामायण की एक प्रमुख पात्र, का जन्म इसी क्षेत्र में हुआ था, जो उस समय हिंदू धर्म का प्रमुख केंद्र था.

हिंदुओं के जाने पर प्रतिबंध

इस्लाम धर्म के अनुयायियों का मानना है कि मक्का और मदीना केवल मुसलमानों के लिए है, और गैर-मुसलमानों का वहां जाना वर्जित है. इस प्रतिबंध का कारण यह है कि इन स्थलों पर इस्लाम धर्म के पवित्र स्थल हैं, जिनकी पवित्रता को बनाए रखना आवश्यक है.

विवाद और बहस

हिंदू और मुसलमान समुदायों के बीच इस मुद्दे पर विवाद और बहस होती रहती है. कुछ लोगों का मानना है कि हिंदुओं को भी इन स्थलों पर जाने की अनुमति दी जानी चाहिए, वो क्यों नहीं जा सकते हैं  जबकि अन्य लोग इस्लाम धर्म के नियमों का पालन करने की बात कहते हैं.

बहस जारी

मक्का और मदीना के बारे में हिंदुओं के जाने पर प्रतिबंध एक जटिल मुद्दा है, जिसमें ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक पहलू शामिल हैं. इस मुद्दे पर विवाद और बहस जारी है, लेकिन इस्लाम धर्म के नियमों का पालन करना और इन स्थलों की पवित्रता को बनाए रखना आवश्यक है.