menu-icon
India Daily

Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा के दिन कर लें ये खास उपाय, घर में आएगी बरकत और खुशहाली!

Kartik Purnima 2024: 15 नवंबर 2024, शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का संहार किया था, जिसके उपलक्ष्य में देवताओं ने दीप जलाए और तब से देव दिवाली का उत्सव मनाया जाता है. आइए जानते हैं इस दिन किस तरह के उपाय करने से फल मिल सकता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kartik Purnima 2024
Courtesy: Pinterest

Kartik Purnima 2024: 15 नवंबर 2024, शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का संहार किया था, जिसके उपलक्ष्य में देवताओं ने दीप जलाए और तब से देव दिवाली का उत्सव मनाया जाता है. इस दिन विशेष रूप से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कई प्रकार के उपाय किए जाते हैं.

ऐसा माना जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन किए गए कुछ खास उपाय मनवांछित फल प्रदान करते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. चलिए जानते हैं  कौन-कौन से उपाय कार्तिक पूर्णिमा पर आपके जीवन में लाएंगे बरकत और सफलता.

सत्यनारायण कथा का पाठ

कार्तिक पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण कथा का पाठ करना शुभ माना गया है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस कथा का पाठ करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को धन, समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद देती हैं.

पीपल के पेड़ पर मीठा दूध चढ़ाएं 

पूर्णिमा तिथि पर पीपल के पेड़ पर मीठा दूध चढ़ाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से जीवन में सुख-शांति आती है और घर में खुशहाली बनी रहती है. यह उपाय विशेष रूप से आर्थिक समृद्धि के लिए लाभकारी माना जाता है.

पीली कौड़ियां अर्पित करें

कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को पीली कौड़ियां अर्पित करें और इसके बाद इन कौड़ियों को अपने धन रखने के स्थान पर रखें. धार्मिक मान्यता है कि इस उपाय से आर्थिक संकट दूर होते हैं और घर में कभी धन की कमी नहीं होती है.

गंगा स्नान व महामृत्युंजय मंत्र का जाप

इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में गंगा स्नान करना अत्यंत फलदायी माना गया है. स्नान के बाद शिव मंदिर में जाकर महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से शत्रु बाधा समाप्त होती है और अटके हुए कार्यों में सफलता मिलती है.

मां लक्ष्मी व भगवान शालिग्राम का पूजन  

कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी और भगवान शालिग्राम का पूजन अत्यंत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन विधिपूर्वक पूजन करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और व्यक्ति के जीवन में बरकत का आगमन होता है.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.