Kamika Ekadashi 2023 : एकादशी का दिन बेहद ही शुभ माना जाता है. एकादशी का दिन भगवान विष्णु को पूरी तरह से समर्पित है और इस दिन भक्त भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना पूरी श्रद्धा के साथ करते हैं. कामिका एकादशी श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की 11वीं तिथि को मनाई जाएगी. साल 2023 में कामिका एकादशी 13 जुलाई को पड़ रही है.
कामिका एकादशी 2023 : तिथि और समय -
एकादशी तिथि आरंभ - 12 जुलाई 2023 - शाम 05:59 बजे
एकादशी तिथि समाप्त - 13 जुलाई 2023 - शाम 06:24 बजे
पारण का समय - 14 जुलाई 2023 - प्रातः 05:33 बजे से प्रातः 08:18 बजे तक
पारण दिवस द्वादशी समाप्ति का समय - 14 जुलाई 2023 - 07:17 अपराह्न
कामिका एकादशी 2023: महत्व -
कामिका एकादशी का हिंदुओं में बहुत महत्व है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. कामिका एकादशी का अत्यधिक महत्व इसलिए भी है क्योंकि ये श्रावण माह के दौरान आती है और श्रावण माह भगवान शिव के भक्तों के लिए खास होता है. ऐसा माना जाता है कि जो भक्त पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ इस व्रत को रखते हैं, उन्हें अपने बुरे कर्मों से छुटकारा मिलता है जो उन्होंने जाने-अनजाने में किए होंगे. कामिका एकादशी का व्रत रखने से भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति भी होती है.
अश्वमेध यज्ञ के समान मिलता है फल -
कामिका एकादशी का व्रत करने से अश्वमेध यज्ञ करने के समान फल मिलता है, जो व्यक्ति कामिका एकादशी के दिन तुलसी के पत्तों से भगवान विष्णु की पूजा करता है, वो व्यक्ति पितृ दोष से मुक्त हो जाता है. इस व्रत को रखने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.