नई दिल्ली. आज 10 जुलाई सोमवार का दिन कई राशि के जातकों के लिए कम अच्छा रहने वाला है. इस दिन उनको कुछ ज्यादा ही सावधानी बरतने की आवश्यकता है. आप भी अपनी राशि के अनुसार जानें कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है.
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ परिणाम देने वाला रहेगा. आपकी हर जगह प्रशंसा होगी, इसके साथ ही आपके सम्मान में वृद्धि होने के भी योग हैं. रुके हुए काम बनेंगे. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. आर्थिक रूप से भी यह दिन अच्छा रहने वाला है.
वृषभ राशि
आपके लिए आज का दिन सकारात्मकता भरा रहने वाला है. पूजा-पाठ में मन लगेगा. धार्मिक स्थल पर जाएंगे. कार्यस्थल पर अक्समिक लाभदायक यात्रा पर जाने का योग बन सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. संतान पक्ष से मन प्रसन्न रहेगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक नहीं रहेगा. पड़ोसी से विवाद हो सकता है. वर्क प्लेस पर काम का बोझ अधिक रहेगा. जिससे मानसिक तनाव रहेगा. धन अनावश्यक व्यय होगा. कोई करीबी व्यक्ति आपको धोखा दे सकता है. थकान और कमजोरी रह सकती है.
कर्क राशि
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला परिणाम देने वाला रहेगा. अपनी वाणी से कार्यस्थल पर सभी को आकर्षित करेंगे. पहले से किए गए निवेश से फायदा मिल सकता है. नया वाहन खरीदने का प्लान बना सकते हैं. आंखों में समस्या का सामना कर पड़ सकता है.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए आर्थिक रुप से अच्छा रहने वाला है. परिवार में सकारात्मक वातावरण बना रहेगा. मेहमानों का घर पर आगमन हो सकता है. परिवारवालों के साथ धार्मिक यात्रा का प्लान बन सकता है. जीवनसाथी के साथ विवाद की स्थिति बन सकती है .
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए सोमवार का दिन अच्छा रहने वाला है. हालांकि कार्यस्थल पर नीरसता महसूस करेंगे. पुराने मित्र के साथ समय व्यतीत करेंगे. धन लाभ के योग बनेंगे. व्यापार में प्रतिद्वंद्वी परास्त होंगे. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन आर्थिक रूप से अच्छा नहीं रहने वाला है. कार्यस्थल पर लापरवाही न बरतें. अधिकारियों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है. अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. लिखा-पढ़ी के काम जल्दबाजी में न करें. सिर और पेट दर्द हो सकता है.
वृश्चिक राशि
आज का दिन जातक के लिए अच्छा रहने वाला है. रिश्तेदार से कोई अच्छी खबर मिल सकती है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. जीवनसाथी के साथ रोमांटिक समय व्यतीत करने को मिलेगा. व्यापार के लिए सोची गई योजना पूरी होगी, जिससे भविष्य में लाभ प्राप्त होगा. रोजगार का प्रयास कर रहे जातकों को रोजगार मिलेगा. बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
धनु राशि
आज का दिन धनु राशि के जातकों के लिए मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा. कोई रुका हुआ काम आज पूरा हो सकता है. दिन के मध्य में किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. व्यापार में नई डील मिलेंगी. पिता से पैतृक संपत्ति को लेकरा विवाद की संभावना है. सीने में जलन की शिकायत हो सकती है.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन शारीरिक और मानसिक तेजी वाला रहेगा. समाज में मान और सम्मान बढ़ेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. नई प्रापर्टी खरीदने के योग बन रहे हैं. संतान के भविष्य के लिए निवेश कर सकते हैं. परिवार में शांति का वातावरण बना रहने वाला है. बाहर का खाना न खाएं, इससे पेट में समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए सोमवार का दिन आर्थिक रूप से अच्छा रहने वाला है. उच्च अधिकारियों के साथ संबंध अच्छे होंगे. आपकी वाणी से लोग आकर्षित होंगे. नए मित्र बनेंगे. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा. जो जातक विदेश जाना चाहते हैं, उनके प्रयास सफल होंगे.
मीन राशि
इस राशि के जातकों का मन आध्यात्म में लगेगा. पूजा-पाठ करेंगे, किसी गुप्त विद्या को सीखने में अपना समय व्यतीत कर सकते हैं. कार्यस्थल पर मानसिक तनाव महसूस कर सकते हैं. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रह सकते हैं.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.