menu-icon
India Daily

Eid al-Fitr 2025: 30 या 31 मार्च कब मनाई जाएगी ईद? यहां जानिए सऊदी अरब समेत ब्रिटेन और जर्मनी में चांद दिखने की तारीख

इस्लामी कैलेंडर चांद की गति पर आधारित है, इसलिए इसकी तिथियां हर साल बदलती रहती हैं. शव्वाल रमजान के बाद का महीना होता है और ईद-उल-फितर इसकी पहली तारीख को मनाई जाती है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Eid al-Fitr
Courtesy: x

Eid al Fitr 2025: जैसे ही अर्धचंद्राकार चांद रात के आकाश में चमकने को तैयार होता है, दुनियाभर के मुसलमान ईद-उल-फितर के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह रमजान के समापन का प्रतीक है और चांद के नजर आने पर इसकी तारीख तय होती है. इस्लामिक दुनिया में ईद सिर्फ एक धार्मिक पर्व नहीं बल्कि एकता, आभार और उदारता का वैश्विक पर्व भी है.

चूंकि इस्लामी कैलेंडर चांद की गति पर आधारित है, इसलिए इसकी तिथियां हर साल बदलती रहती हैं. शव्वाल रमजान के बाद का महीना होता है और ईद-उल-फितर इसकी पहली तारीख को मनाई जाती है.

ईद-उल-फितर 2025 की संभावित तारीखें

मिडिल ईस्ट के देशों जैसे सऊदी अरब, यूएई, कतर, कुवैत के साथ-साथ अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी में 29 मार्च 2025 की शाम को शव्वाल का चांद देखने की प्रक्रिया शुरू होगी. सऊदी सुप्रीम कोर्ट और इस्लामी चांद देखने वाली समितियां मगरिब की नमाज के बाद अर्धचंद्र को देखना शुरू करेंगी. अगर 29 मार्च 2025 को चांद नजर आ जाता है, तो ईद 30 मार्च 2025 (रविवार) को मनाई जाएगी. अगर चांद नहीं दिखता, तो रमजान 30 दिन का होगा और ईद 31 मार्च 2025 (सोमवार) को मनाई जाएगी.

ईद-उल-फितर पर छुट्टियों की घोषणा

ईद-उल-फितर के पावन अवसर पर विभिन्न देशों की सरकारों ने अपने नागरिकों के लिए छुट्टियों की घोषणा कर दी है, जिससे वे अपने परिवारों के साथ इस खुशी के त्योहार का आनंद ले सकें.

मध्य पूर्व और खाड़ी देशों में छुट्टियां

सऊदी अरब में ईद के चलते 30 मार्च से 2 अप्रैल तक चार दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है. अगर इसे शुक्रवार-शनिवार के साप्ताहिक अवकाश से जोड़ा जाए, तो निजी क्षेत्र के कर्मचारी छह दिन की छुट्टी मना सकते हैं.

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शव्वाल 1 से 3 (30 मार्च - 1 अप्रैल) तक तीन दिन की छुट्टी है, लेकिन अगर रमजान 30 दिन का होता है, तो एक अतिरिक्त अवकाश मिलेगा. कतर और बहरीन में तीन से छह दिन तक की छुट्टियां घोषित की गई हैं, ताकि नागरिक अपने परिवार और प्रियजनों के साथ त्योहार मना सकें.