Dhanteras 2024: आज पूरे देश में धनतेरस का त्यौहार मनाया जा रहा है. धनतेरस दिवाली से 2 दिन पहले यानी कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तारीख को मनाया जाता है. धनतेरस खुशहाली सुख और समृद्धि का त्यौहार है. इस त्यौहार को धन त्रयोदशी और धन्वंतरि जयंती के नाम से भी जाना जाता है.
इस त्यौहार को धन्वंतरि जयंती इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि इस दिन आयुर्वेद के प्रवर्तक धनवंतरी स्वयं प्रकट हुए थे. धनतेरस शब्द दो शब्दों से बना है, पहले धन और दूसरा तेरस, धन का मतलब संपत्ति और समृद्धि से है. वही तेरस का अर्थ पंचांग की 13वीं तारीख है. इस दिन भगवान धनवंतरी, माता लक्ष्मी और कुबेर देवता की उपासना की जाती है.
आज 29 अक्टूबर 2024 को धनतेरस मनाया जा रहा है. इसके लिए आज कुछ शुभ मुहुर्त है. आज सुबह 10:31 से शुरू होकर ये कल दोपहर यानी 30 अक्टूबर को 1:15 तक होगा. प्रदोष काल आज शाम 5:38 से रात 8:13 तक रहेगा.
बता दे की धनतेरस की पूजा सायंकाल में की जाती है जिसका मुहूर्त आज शाम 6:31 से लेकर आज रात 8:31 तक रहेगा यानी इस पूजा के लिए आपके पास 1 घंटा 42 मिनट का समय होगा.
धनतेरस पर आज त्रिपुष्कर योग का निर्माण भी हो रहा है जिसमें खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है. अगर आप भी अपने परिवार के साथ इस त्यौहार पर कुछ खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसके लिए भी आपके पास कुछ शुभ मुहूर्त है. पहले खरीदारी का मुहूर्त आज सुबह 6:31 से 10:31 तक रहेगा वहीं दूसरा खरीदारी का मुहूर्त दोपहर 11:42 से दोपहर 12:27 तक रहेगा
वैसे तो धनतेरस पर काफी चीज खरीदी जाती है लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी है जिनका घर में आना शुभ माना जाता है. इस दिन आप सोना चांदी के बर्तन, कीमती सामान खरीद सकते हैं. शास्त्रों में कहा जाता है कि जो भी वस्तु इस दिन खरीदी जाती है वह घर में समृद्धि और धन का आगमन करने वाली होती है. वहीं कुछ लोग इस दिन इलेक्ट्रॉनिक्स की चीज भी खरीदते हैं.