भूलकर भी किसी दूसरे के साथ शेयर न करें ये सामान, वर्ना खो देंगे मान-सम्मान और रहने लगेंगे परेशान

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें किसी दूसरे के साथ कभी भी शेयर नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में असफलताओं को अंबार लग जाता है.

भूलकर भी किसी दूसरे के साथ शेयर न करें ये सामान, वर्ना खो देंगे मान-सम्मान और रहने लगेंगे परेशान
Share:

हाइलाइट्स

  • मेहनत के बाद भी नहीं मिलती है सफलता
  • वास्तु दोष होने पर भाग्य भी नहीं देता है साथ

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र की मानें तो कुछ ऐसी चीजें होती हैं,जिनको शेयर करने से व्यक्ति को कई मसीबतों का सामना करना पड़ता है. जीवन में कई बार मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है. इसके साथ ही आपका भाग्य भी साथ नहीं देता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक व्यक्ति अपनी कुछ पर्सनल चीजों को शेयर करने के साथ ही अपने गुडलक को भी दूसरों में बांट देता है, जिससे उसके जीवन में नकारात्मकता बढ़ जाती है. इससे व्यक्ति को जीवन के हर क्षेत्र में बाधाओं का सामना करना पड़ता है. इस कारण कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिनकों आपको किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए.

इन पर्सनल चीजों को दूसरों के साथ न करें शेयर

जूते और चप्पल- आपको अपने जूते-चप्पल किसी और के साथ शेयर नहीं करने चाहिए. इसको शेयर करने से व्यक्ति का जीवन मुसीबतों से भर जाता है.

तकिया न करें शेयर- किसी के साथी अपनी तकिए को शेयर न करें. माना जाता है कि दूसरों के साथ अपनी पिलो शेयर करने से सुख-शांति में बाधा आती है.

घड़ी और ब्रेसलेट- माना जाता है अपनी घड़ी किसी और के साथ शेयर करने से आपका समय खराब हो जाता है और आपको हर क्षेत्र में असफलताओं का सामना करना पड़ता है. वहीं, ब्रेसलेट को शेयर करने से व्यक्ति अपनी पॉजिविटी को दूसरों के साथ शेयर कर देता है. इस कारण उसके जीवन में नेगेटिविटी बढ़ जाती है.

परफ्यूम- परफ्यूम या फिर इत्र हर किसी के दिमाग में एक सकारात्मक असर डालता है. यह आपके व्यक्तित्व को निखारता है. इस कारण अपने परफ्यूम को किसी के साथ शेयर न करें.

अंगूठी- आपको अपनी अंगूठी को भी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. ऐसा करने आपके वैवाहिक जीवन, स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति पर खराब असर पड़ने लगता है.

कलम- अपने फेवरेट पेन को आप किसी के साथ भी शेयर नहीं करें. ऐसा करने से आप अपनी सफलताओं को भी साझा करते हैं.

 Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com   इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.  

[/custom-html]
Published at : September 17, 2023 12:56:00 PM (IST)