menu-icon
India Daily

Aaj Ka Rashifal : आज सूर्य की तरह चमकेगा मिथुन और कर्क समेत इन 6 राशि वालों का भाग्य

Aaj Ka Rashifal 4 April 2024 : ग्रहों और नक्षत्रों की चाल के माध्यम से आने वाले भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में पता लगाया जा सकता है.इसी कारण ग्रहों और नक्षत्रों की चाल के माध्यम से राशिफल का आकलन किया जाता है. आइए राशिफल से जानते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है. 

auth-image
Pt. Satyam Vishnu Awasthi
rashifal

Aaj Ka Rashifal 4 April 2024 : 4 अप्रैल को चैत्र माह के कृष्णपक्ष की दशमी है, यह शाम 04:14 तक रहेगी.इसके बाद चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि लग जाएगी. राशिफल के माध्यम से आप भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में अनुमान लगा सकते हैं. 

आज के दिन चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे. इसके साथ ही गुरु और बुध ग्रह मेष राशि में मौजूद हैं.बुध वक्री चाल चल रहे हैं. केतु ग्रह कन्या राशि में और मंगल व शनि कुंभ राशि में हैं. इसके साथ ही राहु और सूर्य, शुक्र इस समय पर मीन राशि में विराजमान हैं. आइए इन  ग्रहों की चाल से जानते हैं कि आपके लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है.

मेष राशि

मानसिक तनाव रह सकता है.वाद विवाद से बचकर रहें. वाहन सावधानी से चलाएंं. आज केले का दान आपके लिए हितकारी होगा. आज आपके लिए शुभ रंग लाल रहेगा. 

वृषभ राशि

तनाव कम होता जाएगा. धन लाभ के योग हैं. लाभकारी यात्रा के योग बन रहे हैं. धन का दान करें. आज आपके लिए शुभ रंग क्रीम रहेगा.

मिथुन राशि

करियर की बाधाएं दूर होंगी. धन लाभ के योग हैं. किसी धार्मिक कार्य में व्यस्त रहेंगे.खाने की वस्तु का दान करें.हरा रंग आज आपके लिए शुभ रहेगा. 

कर्क राशि

मानसिक तनाव कम होगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. करियर में आपको सफलता मिलेगी. भगवान को पीले फूल अर्पित करें. सफ़ेद रंग आज आपके लिए शुभ रहने वाला है. 

सिंह राशि

करियर में लापरवाही न करें. वाहन सावधानी से चलाएं. खानपान में सावधानी रखें. आज केले का दान करें. लाल रंग आपके लिए शुभ रहने वाला है.

कन्या राशि

कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी. करियर में लाभ मिलने की संभावना है. यात्रा के योग बन रहे हैं. खाने की वस्तुओं का दान करें. आज हरा रंग आपके लिए शुभ रहने वाला है. 

तुला राशि

काफी दौड़ भाग रहेगी. धन लाभ के योग हैं. पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा. धन का दान करें. आपके लिए शुभ रंग क्रीम रहेगा.

वृश्चिक राशि

करियर में लाभ के योग हैं. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. मानसिक चिंताएं समाप्त होंगी.खाने की वस्तु का दान करें. नारंगी रंग आपके लिए शुभ रहने वाला है.

धनु राशि

व्यर्थ की चिंता हो सकती है. महत्वपूर्ण काम रुक सकता है.जल्दबाज़ी में निर्णय न लें. केले का दान करें. पीला रंग आज आपके लिए शुभ रहने वाला है.

मकर  राशि

करियर में सफलता के योग हैं. रुके हुए काम पूरे होंगे. परिवार में शुभ कार्य होंगे. खाने की वस्तुओं का दान करें. नीला रंग आपके लिए आज शुभ रहेगा.

कुंभ राशि

काम की अधिकता रहेगी. शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. धन की स्थिति उत्तम रहेगी. धन का दान करें. फिरोज़ी रंग आपके लिए शुभ रहने वाला है.

मीन राशि

करियर की बाधाएं दूर होंगी. मानसिक तनाव समाप्त होगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. खाने की वस्तु का दान करें. पीला रंग आपके लिए आज शुभ रहेगा.