नई दिल्ली: महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर बुलाई गई बैठक के बाद इसके तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. प्रयागराज मे लगने वाला 2025 महाकुंभ कुल 45 दिनों का होगा. महाकुंभ का महास्नान 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के साथ शुरू होगा. पहला शाही स्नान 14-15 जनवरी को मकर संक्रांति पर होगा. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर दूसरा शाही स्नान होगा. जबकि 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर तीसरा और आखिरी शाही स्नान होगा.
महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं लगाएंगे डुबकी
12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर स्नान पर्व के साथ कल्पवास का समापन होगा. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर स्नान पर्व के साथ कुंभ मेले का समापन हो जाएगा. महाकुंभ में 7 प्रमुख स्नान पर्व होंगे. इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाद में महाकुंभ की तारीखों का औपचारिक ऐलान करेंगे. महाकुंभ से जुड़े अफसरों ने साधु संतों का स्नान पर्वों की तारीखों पर मुहर लगा दी है.
यह भी पढ़ें: सावन में भगवान शिव को भूलकर भी न अर्पित करें ये चीजें, नाराज हो जाएंगे महादेव
डेढ़ साल पहले ही 13 जनवरी 2025 में शुरू होने वाले महाकुंभ मेले के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. किसी भी श्रद्धालु को इस बार कोई समस्या ना हो, इसे देखते हुए सीएम योगी आदित्यानाथ के नेतृत्वल वाली सरकार विशेष परियोजनाएं लेकर आ रही है.
महाकुंभ 2025 की तैयारियों में प्रयागराज मेला विकास प्राधिकरण जुटा
महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर प्रयागराज मेला विकास प्राधिकरण में जुटा हुआ है. 2025 में प्रयागराज में 2025 में लगने वाले महाकुंभ के लिए अब तक ढाई हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की स्वीकृति मिली है. अभी तक प्रदेश सरकार की ओर से बजट में महाकुंभ 2025 के लिए ढाई हजार करोड़ रुपए की स्थायी और अस्थाई परियोजनाओं का बजट निर्धारित किया गया है. योगी सरकार अब कुल 3 हजार करोड़ रुपए खर्च कर महाकुंभ को और दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी में है.
यह भी पढ़ें: गुजरात दंगों पर बनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर BBC की बढ़ी मुसीबत, दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने जारी किया नया समन